The Kerala Story: फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर काफी विवाद हुआ. फिल्म को एक प्रोपेगेंडा फिल्म बताया गया. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धमाल मचा दिया है. मूवी 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी हैं. बुधवार को आज फिल्म की पूरी टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विक्टिम से मिलाया. 26 लड़कियां केरल से मंच पर आईं, जिन्हें कंवर्ट करने की कोशिश की गई थी.


फिल्म के प्रोडेयूसर विपुल शाह ने कहा, ''ये मेरे लिए एक बहुत ही स्पेशल फिल्म है. एक बहुत अच्छा सफर गुजरा है, बहुत बड़ा सफर बाकी है. बहुत इल्जाम लगे मगर दर्शकों ने इसका जवाब दे दिया है. लेकिन हमें यह लगता है कि हमारा काम सिर्फ़ फिल्म बनाना नहीं, बल्कि विक्टिम के साथ कमिटमेंट है. हम ऐसे लोगों से मिलाएंगे जो इस ट्रैप में फंसे हैं. एक खास ऐलान किया जाएगा. एक सवा करोड़ लोगों ने इस फिल्म को अब तक देखा है, देश के हर नागरिक को देखनी चाहिए. लोगों को इन लड़कियों की आवाज बनना चाहिए. ये पूरे भारत में चल रहा है, सबको देखनी चाहिए और इन लड़कियों की आवाज बनना चाहिए.'


'लोगों ने इन लड़कियों का बहुत मिसयूज़ किया'


फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा, 'जिन लड़कियों ने हमें फिल्म बनाने के लिए मजूबर किया, वो आज यहां हैं. आपको सामने श्रुति, चित्रा और अथिरा जैसी विक्टम से मुलाकात होंगी. जब मैं मिला ये लड़कियां रात-रात बिना खाये बिताते थे. बहुत बुरे हाल में थे. लोगों ने इन लड़कियों का बहुत मिसयूज़ किया. इसीलिए हमने ये फिल्म बनाई है.'


फिल्म में लीड रोल निभा रही अदा शर्मा ने कहा, 'फिल्म को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया. आज मेरा दिन नहीं है, इन लड़कियों का दिन हैं, इन्हें सपोर्ट कीजिए.' योगिता बियानी ने कहा, 'आज यहां आने और हम सपको सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया.' एक्ट्रेस सिद्धि इदनानी ने कहा, 'जिंदगी में एक बार ऐसा मौका मिलता है, जब आप इतना बड़ काम करें और वो लोगों तक पहुंचे.'


सोनिया बलानी बोलीं- "फिल्म देखकर आधे लोगों को जवाब मिल गया होगा कि ऐसा कुछ हुआ था कि नहीं, आधे जवाब आज मिल जाएंगे.'


ये भी पढ़ें- 'कटहल' की 'महिमा' यानी सानिया मल्होत्रा कर चुकी है इतना स्ट्रगल, इस मूवी से मिली थी पहचान