Controversial Movies Of Bollywood: सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े दिए. फिल्म में 32 हजार लड़कियों की कहानी दिखाई गई है जिनका लव जिहाद के चंगुल में फंसाने के बाद धर्म परिवर्तन कर दिया जाता है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस पर हंगामा खड़ा हो रहा है. राजनीतिक पार्टियां भी इस पर रोक लागाने के लिए मुखर हो गई हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं जो किसी फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हुआ है. विवादित फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है. 


पठान


'पठान' के गाने बेशर्म रंग में शाहरुख खान के हरे रंग की शर्ट और दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी के रंग को विवादित बताया गया था. कई राजनीतिक पार्टियों ने इसे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने वाला कहा, और इसमें बदलाव की मांग भी उठी.


द कश्मीर फाइल्स


‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी विवेक अग्निहोत्री ने लिखी है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है. फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों के हत्याकांड पर आधारित है. मुस्लिम समुदाय ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी. कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर इस फिल्म को बनाया गया है जिस पर जमकर विवाद हुआ था. 


पद्मावत


'पद्मावत' का सारा विवाद रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के प्रसंगों को लेकर था. राजस्थान की करणी सेना समेत कुछ संगठनों ने आरोप लगाया था कि संजय लीला भंसाली अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के प्रेम प्रसंगों को फिल्म में दिखाकर राजपूत समुदाय का अपमान किया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान भी करणी सेना ने भंसाली पर हमला भी किया था. ट्रेलर सामने आया तो करणी सेना ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं करणी सेना के साथ साथ इस फिल्म पर नेताओं ने भी राजनीतिक रोटी सेंकी.


उड़ता पंजाब


नशे जैसे मुद्दे पर बनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' पर पहली आपत्ति इसके नाम को लेकर थी, जिसमें पंजाब शब्द जोड़ा गया था. सेंसर बोर्ड ने ये कहते हुए फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया था कि ये फिल्म पंजाब की इमेज को नुकसान पहुंचा सकती है. फिल्म से पंजाब, पॉलिटिक्स और इलेक्शन हटाने को कहा गया था. फिल्म को लेकर पंजाब में जमकर सियासत हुई थी. 


आश्रम


प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन पर करणी सेना और बजरंग दल का कहना था कि इसमें  हिंदू धर्म का गलत चित्रण किया गया है, जिसके बाद नाराज लोगों ने भोपाल में इसके सेट पर जमकर तोड़फोड़ की थी और प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी थी. 


तांडव


'तांडव' वेब सीरीज भी रिलीज से पहले विवादों में घिर गई थी. इस सीरीज पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया था, साथ ही जातिगत टिप्पणी करने का भी आरोप लगा. सोशल मीडिया पर लोग इस सीरीज और अमेजन प्राइम वीडियो को ट्रोल करने पर लगे थे. वहीं बीजेपी के एक विधायक ने अमेजन प्राइम के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए 'जूता मारो अभियान' छेड़ दिया था. 


लिपस्टिक अंडर माई बुरक़ा


फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुरक़ा' ने विवादों के कारण लोगों का खूब ध्यान खींचा था. इस फिल्म का सेंसर बोर्ड के साथ लंबा विवाद चला था. महिला आधारित इस फिल्म की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव हैं. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था क्योंकि इसमें कई सेक्शुअल ऐक्ट के सीन थे. इसके साथ ही फिल्म में गालियों का भी काफी इस्तेमाल किया गया है. बाद में, इस फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ करने की इजाज़त दे दी गई थी.


केदारनाथ 


साल 2013 में केदारनाथ की आपदा पर बनी फिल्म 'केदारनाथ' को रिलीज से पहले कई विवादों का सामना करना पड़ा था. निर्माता-डायरेक्टर के बीच विवाद से लेकर फिल्म 'केदारनाथ' को लव जेहाद तक, फिल्म को कई बार विवाद झेलने पड़े थे. 


सेक्रेड गेम्स


वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया था. जिस पर कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं ने हंगााम खड़ा कर दिया था. शिकायत में कहा गया था कि इस वेब सीरीज के एक सीन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को गाली देते नज़र आए हैं. उन्होंने पूर्व पीएम के लिए 'फट्टू' शब्द का प्रयोग किया है.


पीके 


'पीके' फिल्म में आमिर खान के न्यूड सीन पर बवाल खड़ा हो गया था. आमिर खान के 'न्यूड' पोस्टर से हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरु भड़क गए थे.


ये भी पढ़ें:


Watch: Priyanka Chopra ने पति निक संग डोजा कैट के इंटरव्यू को किया रिक्रिएट, एक्ट्रेस का मजेदार 'म्याऊं' वीडियो वायरल