The Kerala Story Twitter Review: तमाम विवादों के बीच ‘द केरला स्टोरी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के टीजर रिलीज होने के साथ ही ये राजनीतिक पचड़ो में फंस गई थी. कई राजनीतिक पार्टियों ने फिल्म को लेकर कई आपत्तिया जाहिर कई. वहीं मेकर्स के फिल्म को सत्य घटना पर आधारित बताने पर मामले ने और तूल पकड़ लिया. इसके बाद इसे बैन करने की याचिका भी सुप्रीम कोर्ट पहुंची. हालांकि सर्वोच्च अदालत ने इन याचिकाओं पर विचार करने से इंकार कर दिया.


इस बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट जारी किया और इसके 10 सीन्स पर कैंची भी चलाई. फिलहाल फिल्म रिलीज हो चुकी है और ट्विटर पर इसको लेकर रिव्यू भी शेयर किया जा रहा है. चलिए जानते हैं ऑडियंस को ये विवादों से घिरी फिल्म कैसी लगी?


 ‘द केरला स्टोरी’ का ट्विटर पर कैसा है रिव्यू?
‘द केरला स्टोरी’ में 3 महिलाओं की कहानी कही गई है जिनका ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर जिहाद के लिए उनका इस्तेमाल होता है. वहीं फिल्म को लेकर लगातार हो रहे विवाद के बाद  ऑडियंस में भी इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने ट्वीटर पर फिल्म का रिव्यू भी शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा, “ जनता को भी सच जानने दो. कड़वे सच के लिए आंखें मूंदकर आप हर बार मूर्ख नहीं बना सकते.”


 






वहीं एक और यूजर ने लिखा, “ यकीनन द केरला स्टोरी देखने पर अपनी मेहनत की कमाई खर्च करने जा रहा हूं. विवाद का मतलब यह होना चाहिए कि यह सही लोगों को नाराज कर रहा है. मेरा मतलब वामपंथी लोगों से है.”


 





एक और यूजर ने लिखा, "द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य है. जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है... मैं हर भारतीय को यह फिल्म देखने और जागरूकता फैलाने की सलाह देता हूं...धन्यवाद विपुल शाह जी और सुदिप्तो सेन जी इतनी बोल्ड फिल्म बनाने के लिए.”


 






वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “ केरला का ही नहीं, हमारे समाज का काला सच है! फिल्म जरूर देखें...”


 






वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,” अभी द केरला स्टोरी देखी. फिल्म "द केरला स्टोरी" एक प्रोपगेंडा नहीं है. यह रियल स्टोरी पर बेस्ड है. कई अखबारों, रिपोर्ट्स, कोर्ट ने इसे माना है.”


 









 ‘द केरला स्टोरी’ स्टार कास्ट
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित ‘द केरला स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.'फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ है. 


ये भी पढ़ें: -PS 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर लगातार घट रही 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कमाई, 7वें दिन किया महज इतना कलेक्शन