The Lion King 2 Release Date: फिल्म 'मुसाफा: द लॉय किंग' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसे फैंस पसंद कर रहे हैं और ये अब तक की सबसे बड़ी कास्टिंग के साथ हिंदी में पेश की जाने वाली पहली एनिमेटेड फिल्म थी. इसमें शाहरुख खान ने बब्बर शेर को आवाज दी है और उस शेर के दो बच्चों को आवाज आर्यन खान और अबराम खान ने दी है. इसके अलावा भी कई लोगों ने इसमें डबिंग की है.


साल 2019 में 'द लॉयन किंग' आई थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अब मेकर्स ने फिल्म 'मुसाफा: द लॉयन किंग' का ट्रेलर रिलीज किया गया और फिल्म की रिलीज डेट का भी मेकर्स ने ऐलान किया है. अब ये फिल्म कब आएगी और ट्रेलर कैसा है चलिए बताते हैं.


'द लॉयन किंग 2' का ट्रेलर रिलीज


डिज्नी फिल्म्स इंडिया के इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा था, 'बस एक ही होगा जंगल का राजा. द किंग शाहरुख खान मुसाफा बनकर वापस आया, साथ में आर्यन खान और अबराम खान उनके साथ. मुसाफा: द लॉय किंग इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी.'






साल 2019 में जो मुसाफा: द लॉयन किंग आई थी तो उसमें इसका हिंदी डबिंग में शेर की आवाज शाहरुख की थी और उसके बच्चे को आवाज आर्यन खान ने दी थी. अब 'द लॉन किंग 2' में शाहरुख और आर्यन के अलावा अबराम खान की आवाज भी सुनने को मिलेगी. 20 दिसंबर को ये फिल्म थिएटर्स में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी.


बता दें, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने साल 2023 में 'द आर्चीज' से डेब्यू कर लिया था. वहीं आर्यन खान ने एक अनटाइटल्ड फिल्म की कहानी लिखी है और बतौर डायरेक्टर वो डेब्यू करेंगे. साल 2014 में आई फिल्म हैप्पी न्यूज ईयर में छोटे से अबराम एक गाने में अपने पापा के साथ मस्ती करते नजर आए. लेकिन अब 'द लॉयन किंग 2' में शाहरुख खान, आर्यन खान और अबराम खान पहली बार साथ किसी फिल्म में काम किया है.


यह भी पढ़ें: वो हिंदी फिल्म जिसने USA के बॉक्स ऑफिस पर टॉप 20 में बनाई थी जगह, सुभाष घई ने बनाई थी ये कमाल की मूवी, जानें अनसुने किस्से