The Lion King, Box office collection: हॉलीवुड की एनिमेशन फिल्म 'द लॉयन किंग' ने बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' को बड़ा झटका दिया है. इस फिल्म की वजह से 'सुपर 30' को कमाई के मामले में भारी नुकसान हुआ है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस से  आए कमाई के आंकड़े कह रहे हैं.


'द लॉयन किंग' ने रविवार को 24.54 करोड़ की कमाई की जबकि इसकी रिलीज से पहले अच्छी कमाई कर रही 'सुपर 30' इस दिन 11.68 करोड़ ही कमा पाई. इसके बाद सोमवार की कमाई की बात करें तो 'द लॉयन किंग' ने 7.90 करोड़ कमाए तो 'सुपर 30' सिर्फ 3.60 करोड़ में ही सिमट गई. मंगल को बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों ने क्रमश: 7.02 करोड़ और 3.34 करोड़ की कमाई की. ये आंकड़े बताते हैं कि 'सुपर 30' को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.


बर्थडे पर पत्नी सोनिया कपूर के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे सिंगर हिमेश रेशमिया, देखें तस्वीरें


कुल कमाई की बात करें तो 'सुपर 30' को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और इस फिल्म ने अब तक 107 करोड़ की कमाई की है. वहीं 'द लॉयन किंग' ने पांच दिनों में 69.67 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.


फिल्म की कमाई के आंकड़े मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि दूसरा हफ्ते में 'द लॉयन किंग' 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.






 





आपको बता दें कि 'द लॉयन किंग' फिल्म के मुख्य किरदारों मुफासा और सिंबा को हिंदी वर्ज़न में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने अपनी आवाज़ दी है. इस वजह से फिल्म काफी चर्चा बटोर रही है. आर्यन ने फिल्म में सिंबा को आवाज़ दी है. उनकी आवाज़ को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं. शाहरुख और आर्यन के फिल्म से जुड़ने की वजह से इसको लेकर फैंस में काफी क्रेज़ देखा जा रहा है.


काले रंग की हॉट ड्रेस में अरबाज़ की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने कराया बोल्ड फोटोशूट, सामने आईं ये तस्वीरें


वहीं 'सुपर 30' बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के ऊपर बनी है. इस फिल्म में आनंद की भूमिका अभिनेता ऋतिक रोशन ने निभाई है. फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. इस फिल्म को दिल्ली,यूपी, बिहार और राजस्थान सरकार ने टैक्स फ्री भी कर दिया है.


VIDEO: सास बहू और साजिश के फुल एपिसोड में देखें टीवी की दुनिया की तमाम खबरें