मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने बताया है कि इस फिल्म ने पहले ही दिन डबल डिजीट में कमाई की है. इस फिल्म के ट्रेंड्स हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर 'मैन- फार फ्रॉम होम' (Day 1: ₹ 10.05 cr) से ज्यादा बेहतर हैं. वीकेंड में ये फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.
वहीं, इस फिल्म की वजह से 'सुपर 30' को नुकसान हुआ है. 'सुपर 30' शुक्रवार को सिर्फ 4.51 करोड़ की कमाई ही कर पाई है. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 80.36 करोड़ कमा चुकी है.
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि 'द लॉयन किंग' के सामने वीकेंड में 'सुपर 30' टिक पाती है या नहीं.
'द लॉयन किंग' के साथ इस हफ्ते 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' और 'झूठा कहीं का' फिल्में भी रिलीज हुई हैं. इन दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़े अभी नहीं आए हैं.
आपको बता दें कि 1994 में बनी 'द लॉयन किंग' को नए अंदाज में मेकर्स दोबारा लेकर आए हैं. भारत में इस फिल्म की चर्चा शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन की वजह से है. बाप-बेटे की इस रीयल जोड़ी ने फिल्म में मुफासा और सिंबा की रील लाइफ बाप-बेटे की जोड़ी को अपनी आवाज दी है. फिल्म से आर्यन डेब्यू भी कर रहे हैं. इस फिल्म को अच्छा रिव्यू मिला है. पढ़ें रिव्यू