The Loin King Critics Review: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. बल्कि इस शुक्रवार यानी 19 जुलाई को एक एनिमेटेड एनिमल फिल्म 'द लॉयन किंग' रिलीज हो रही है. डिज्नी की इस लाइव-एक्शन फिल्म 'द लॉयन किंग' के हिंदी संस्करण में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने किंग मुफासा और उनके बेटे आर्यन ने सिंबा के किरदार को अपनी आवाज दी है.


फिल्म से शाहरुख खान और आर्यन खान का नाम जुड़ने के बाद से ही ये फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. अब जब फिल्म बस रिलीज होने वाली है तो ऐसे में आपके लिए इस फिल्म का क्रिटिक रिव्यू लेकर आए हैं.


'द लॉयन किंग' 90 के दशक की सबसे चर्चित और सुपरहिट एनिमेटेड फिल्मों में से एक रही है. इस फिल्म की दीवानगी का आलम ये था कि फिल्म को दो बार रिलीज किया गया था और फिल्म ने अभी तक की सभी एनिमेटेड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है


इतना ही नहीं फैंस के बीच इसकी पॉपुलैरिटी के चलते बाद में इस फिल्म को टीवी सीरीज के रूप में भी दर्शकों के समक्ष पेश किया गया. 90 के दशक के बच्चों की जिंदगी में डिजनी ने कई हसीन यादें और कार्टून कैरेक्टर्स दिए हैं जो आज भी उतने ही ताजा और पॉपुलर हैं.



अगर आप भी इस शुक्रवार एक बार फिर बड़े पर्दे पर 'द लॉयन किंग' देखने का मन बना रहे हैं. तो देखने से पहले यहां पढ़ें इसका क्रिटिक रिव्यू...


NDTV - फिल्म 'द लॉयन किंग' में सबसे ज्यादा जो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है वो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की आवाज है. ये पहली बार है जब दर्शक आर्यन खान की आवाज से रूबरू हुए हैं. हालांकि शाहरुख खान के सामने उनकी आवाज में बहुत सारी वेरिएशन दिखाई नहीं देती, लेकिन उनकी आवाज बहुत हद तक शाहरुख से मेल जरूर खाती है.


निर्देशक Jon Favreau जो कि इससे पहले 'द जंगल बुक' दर्शकों के लिए बना चुके हैं, ने फिल्म को बेहतरीन अंदाज में बनाया है. फिल्म के सारे एनिमल किरदार आपको असल जिंदगी जैसे ही लगते हैं और उनमें फर्क बता पाना बेहद मुश्किल होता है.



Aaj Tak - अगर आप 90 के दशक के बच्चे हैं तो ये फिल्म आपको एक बार फिर आपके बचपन की सुनहरी यादों में ले जाएगी. हालांकि इस बार का आपका अनुभव बिल्कुल अलग होगा, क्योंकि इस बार आप स्क्रीन पर एनिमेशन की शक्ल में नहीं बल्कि असली जानवरों के रूप में इस फिल्म के कैरेक्टर्स को देखेंगे. फिल्म में शाहरुख और आर्यन के साथ लगभग सभी कलाकारों की डबिंग बेहतरीन है. हालांकि फिल्म के हिंदी वर्जन का संगीत आपको निराश करता है.


The Quint- इसमें कोई दो राय नहीं है कि फिल्म की सबसे ज्यादा लाइम लाइट आर्यन खान अपनी ओर आकर्षित करते नजर आ रहे हैं. हालांकि आर्यन की आवाज सुनने के लिए फैंस को फिल्म सेकेंड हाफ का इंतजार करना पड़ता है. लेकिन जब वो सुनते हैं तो उन्हें शाहरुख और आर्यन की आवाज की समानताएं काफी इंप्रैस और हैरान करती हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन के डायलॉग काफी दिलचस्प तरीके से लिखे हैं और इसकी डबिंग भी काफी मजेदार है.