रुडयार्ड किपलिंग की क्लासिक किताब 'द जंगल बुक' पर फिल्म बना कर उसमें नई जान डालने के बाद निर्देशक जॉन फेवरू एक बार फिर 'द लायन किंग' के साथ वापस आए हैं. भारत में डिजनी की इस फिल्म के खूब कमाई करने के कयास लगाए जा रहे हैं.


ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिल सकती है और इसे साल की सातवीं सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने में कामयाब हो सकती है.

फेवेरू ने सिम्बा के रोमांच को वापस लाने के लिए 1994 के स्क्रीन क्लासिक को अपडेट किया है, जिसमें फोटो-रियलस्टेटिक, कंप्यूटर-जनित एनीमेशन का इस्तेमाल किया गया है.

The Lion King (Hindi) Movie Review: आपका दिल जीतने आया 'सिंबा', आर्यन खान का शानदार डेब्यू

कहानी में सिम्बा अपने पिता मुफासा के बाद खुद को प्राइड लैंड के राजा के रूप में सफल करता दिखाई देगा. साथ में उसे अपने अंकल सकार से भी निपटना होगा जो उसके खिलाफ षड्यंत्र करता दिखाई देगा.

फिल्म के हिंदी संस्करण के लिए शाहरुख खान ने मुफासा के लिए अपनी आवाज दी है, वहीं उनके बेटे आर्यन ने सिम्बा के लिए आवाज दी है. हिंदी संस्करण के गानों को सुनिधि चौहान और अरमान मलिक ने गाया है.



भारत में फिल्म 19 जुलाई से 2,140 स्क्रीनों में रिलीज कर दी गई है, जिसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में देखा जा सकता है. यूएई में भी शुक्रवार को फिल्म को हिंदी में रिलीज किया गया है.

Critics Review: 'द लॉयन किंग' से फैंस के दिलों में घर कर जाएंगे सिंबा बने आर्यन खान

ऑन लाइन लीक हुई फिल्म?

हालांकि फिल्म की कमाई पर पायरेसी भारी पड़ सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही वर्जन ऑनलाइन लीक हो गए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'द लॉयन किंग' पायरेसी वेबसाइट  Tamilrockers पर लीक कर दी गई है. ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई हॉलीवुड फिल्म इसका शिकार हुई है.



इससे पहले 'स्पाइडर मैन-फार फ्रॉम होम' भी ऑनलाइन लीक हो गई थी. ऐसा नहीं है कि सिर्फ हॉलीवुड फिल्म्स ही ऑन लाइन लीक होती हैं. कई बार बॉलीवुड फिल्म्स इस पायरेसी का शिकार हो जाती हैं.