Happy Birthday Zeenat Aman: जब एक्टिंग से ज्यादा अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर लाइमलाइट में आ गई थी जीनत अमान
Zeenat Aman Birthday: 'सत्यम शिवम सुन्दरम' जैसी शानदार फिल्म में अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाने वाली जीनत अमान आज अपना 71वां बर्थडे मना रही हैं.
![Happy Birthday Zeenat Aman: जब एक्टिंग से ज्यादा अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर लाइमलाइट में आ गई थी जीनत अमान The Looks Style Filmography Trivia And Birthday Of Bollywood Legendary Actress Zeenat Aman Happy Birthday Zeenat Aman: जब एक्टिंग से ज्यादा अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर लाइमलाइट में आ गई थी जीनत अमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/8ff8fc8a8b5c1e47e8674c316c1dd6581668623292965462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Birthday Special Zeenat Aman: अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाली जीनत अमान का नाम अपने वक्त में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) की टॉप एक्ट्रेस (Actress) में लिया जाता था. बॉलीवुड (Bollywood) की ये शानदार अदाकारा आज अपने 71वें जन्मदिन (Birthday) को सेलिब्रेट कर रही है. जीनत अमान ने अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है. हालांकि उन्होंने अपनी एक्टिंग (Acting) से ज्यादा अपने लुक्स और स्टाइल से नाम कमाया. जीनत अमान के बर्थडे के मौके पर उनके बारे में जानते हैं.
फैशन को दिया नया रूप
जीनत अमान फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस रह चुकी हैं जिन्होंने उस दौर में फैशन और स्टाइल को एक नया रूप दिया था. जिस जमाने में एक्ट्रेस सीधी साधी दिखा करती था तो उस दौर में जीनत अमान ने अपने स्टाइल और फैशन से उनके रूप को बदलने में बहुत ही अहम रोल निभाया. उनके शानदार लुक्स को उनकी बहुत सी फिल्मों में साफतौर पर देखा जा सकता है.
एक्ट्रेस की इमेज को बदला
जीनत अमान ने अपने करियर में 'सत्यम शिवम सुन्दरम', 'हरे राम हरे क्रिश्ना', 'कुर्बानी' और 'डॉन' जैसी फिल्मों में काम करके उन्होंने एक्ट्रेस की इमेज को बदलकर रख दिया.
रह चुकी है मिस इंडिया
फिल्मों में स्टाइल आइकन कही जाने वाली जीनत अमान (Zeenat Aman) फिल्मों में आने से पहले मिस इंडिया (Miss India) का खिताब जीत चुकी हैं. जीनत अमान ने मिस इंडिया साल 1970 में जीता था. इसके बाद मशहूर फिल्म निर्देशक ओपी रल्हानी के ऑफर करने के बाद जीनत अमान ने फिल्म 'हलचल (Hulchul)' से फिल्मी इंडस्ट्री (Film Industry) में एंट्री की. इस फिल्म को करने के बाद फिर कभी जीनत अमान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)