Birthday Special Himanshi Khurana: जब पंजाब की 'ऐश्वर्या राय' को बिग बॉस में हो गया था प्यार, जानें क्या था पूरा मामला
Happy Birthday Himanshi Khurana: 'सड्डा हक' में अपने हुस्न का जलवा दिखाने वाली हिमांशी खुराना आज अपने 31वें बर्थडे को सेलिब्रेट कर रही हैं. हिमांशी को शो बिग बॉस से पूरे देश में पहचाना गया.
![Birthday Special Himanshi Khurana: जब पंजाब की 'ऐश्वर्या राय' को बिग बॉस में हो गया था प्यार, जानें क्या था पूरा मामला The Love Life and Birthday of Actress Himanshi Khurana love on Salman Khan Show bigg boss Birthday Special Himanshi Khurana: जब पंजाब की 'ऐश्वर्या राय' को बिग बॉस में हो गया था प्यार, जानें क्या था पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/f695dbb36d5875181e6068634a0af8511669484574308462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Birthday Of Himanshi Khurana: 'गो बेबी गो (Go Baby Go)' और 'गबरू 2 (Gabru 2)' जैसे म्यूजिक वीडियो (Music Video) में अपनी कातिलाना अदाओं से धमाल मचाने वाली हिमांशी खुराना आज अपने 31वें जन्मदिन (Birthday) की खुशी को एंजाय कर रही हैं. पंजाबी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के नाम से मशहूर ये बेहतरीन अदाकारा (Actress) सलमान खान (Salman Khan) के शो में अपना दिल हार चुकी है. हिमांशी खुराना के बर्थडे के मौके पर जानते हैं आइए आज उनकी लवलाइफ के बारे में जानते हैं.
सलमान खान के शो आया था दिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शानदार एक्ट्रेस और सिंगर सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थी तो उस वक्त हिमांशी का दिल शो के कंटेंस्टेंट आसिम रियाज पर आ गया था. शो में दोनों की दोस्ती हुई और उसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट किया. हालांकि जिस वक्त हिमांशी रियाज के प्यार में गिरफ्त थी तो उस वक्त वो पहले से इंगेज्ड भी थी.
प्यार का रहा ये नतीजा
हिमांशी खुराना सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में बहुत लंबे वक्त तक नहीं रुक पाई थी. इसके अलावा आसिम रियाज से उनके प्यार का ये नतीजा निकला कि उनकी सगाई टूट गई थी. फिल्मी गलियारों में कई बार दोनों को एक साथ देखा जा चुका है.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने करियर में 'सड्डा हक (Sadda Haq)', 'लेदर लाइफ (Leather Life)', '2 बोल (2 Bol)' और 'अफसर (Afsar)' जैसी एक आद फिल्मों में काम किया है. फिल्मों से ज्यादा हिमांशी ने म्यूजिक वीडियो से सफलता को हासिल किया. आपको बता दें कि हिमांशी एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ बहुत अच्छी सिंगर (Singer) भी है. फैंस को हमेशा उनके म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)