The Birthday Of Roopa Ganguly: हिंदी के साथ बंगाली फिल्मों में भी अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) और हुस्न का जलवा दिखाने वाली मशहूर एक्ट्रेस (Actress) रूपा गांगुली आज अपने 59वें जन्मदिन (Birthday) की खुशी को एंजाय कर रही हैं. रूपा गांगुली को बी.आर.चोपड़ा (B. R. Chopra) के 'महाभारत (Mahabharat)' में निभाए गए 'द्रौपदी' के किरदार से अपार शौहरत हासिल हुई. हालांकि इस रोल से जुड़ी हुई एक सीन को लेकर बहुत ही खास बात भी है जिसे उनके बहुत कम फैंस ही जानते होंगे. एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर आइए उस खास बात को जानते हैं.
ये है वो खास बात
जब भी 'द्रौपदी' का नाम लिया जाता है तो जहन में रूपा गांगुली की तस्वीर सामने आ जाती है. ऐसा इस वजह से है कि रूपा गांगुली ने बहुत ही शानदार तरीके अपने किरदार को निभाया था. हालांकि इस किरदार में एक सीन से जुड़ी हुई खास बात ये है कि जब नाटक में चीरहरण का सीन शूट किया जाना था तो पूरी तैयारी के बाद रूपा गांगुली सेट पर आई और एक ही टेक में पूरे सीन को कर दिया. रूपा ने अपनी लाइफ के इस सबसे टफ सीन के लिए एक भी रीटेक नहीं लिया था. रूपा गांगुली के इस काम को देखकर पूरी टीम हैरत में पड़ गई थी.
सीन को शूट करने के बाद
जब सीन का सीक्वेंस शूट हो गया तो उसके बाद रूपा गांगुली फूट-फूट कर रोने लगी. दरअसल रूपा सीन के इतना अंदर चली गई थी कि वो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई. इसके बाद पूरी टीम ने उन्हें चुप करवाया तब जाकर कहीं वो शांत हुई.
फिलहाल आजकल रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) फिल्मों से दूर होकर राजनीति (Politics) में सक्रिय हैं. पालिटिक्स में बिजी रहने के साथ वो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर भी काफी एक्टिनव रहती हैं.