Deadpool & Wolverine देखने से पहले MCU की ये 5 फिल्में-सीरीज जरूर देख लें, वरना दिमाग के ऊपर से जा सकती है फिल्म
MCU Projects: हॉलीवुड फिल्म 'Deadpool & Wolverine' 26 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. अगर आप भी इस फिल्म को देखने का मन बना रहे है तो इससे पहले आपको MCU की ये पांच फिल्में-सीरीज जरूर देखनी चाहिए.
MCU Projects: हॉलीवुड फिल्म 'Deadpool & Wolverine' 26 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में ह्यु जैकमैन और रैना रेनॉल्ड्स जैसे एक्टर्स अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म को लेकर दुनियाभर में दर्शकों का जोश यही नजर आ रहा है. वहीं आप भी ये फिल्म देखने जा रहे है तो इससे पहले आपको The Marvel Cinematic Universe (MCU) की ये पांच फिल्में और सीरीज जरूर देख लेनी चाहिए. क्योंकि इनकी कहनी एक दूसरे से मेल खाती है. ऐसे में आप इन फिल्मों और सीरीज को मिस न करें.
आई एम ग्रूट सीजन 2 (2023)
'आई एम ग्रूट सीजन 2 एक एनिमेटेड सीरीज है. यह सीरीज साल 2023 में रिलीज हुई थी. इसे भी एमसीयू की शानदार फिल्मों और सीरीज में शामिल किया गया है. इसे कर्स्टन लेपोरे ने बनाया है.
Loki Season Two (2023)
Loki Season Two (2023) भी काफी पसंद किया गया है. MCU का ये प्रोजेक्ट दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा था. यह मार्वल की सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक है. 'Deadpool & Wolverine' को देखने से पहले अब एक बार इस सीरीज का लुत्फ जरूर उठाए.
Guardians of the Galaxy Vol. 3 (2023)
Guardians of the Galaxy Vol. 3 (2023) एमसीयू की एक पॉपुलर फिल्म है. इसके दो पार्ट सफल रहे थे. वहीं साल 2023 में रिलीज हुई Guardians of the Galaxy Vol. 3 ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया था. इसमें पीटर क्विल (क्रिस प्रैट) ने अहम रोल निभाया था. जबकि इसका डायरेक्शन जेम्स गन ने किया था.
What If…? Season Two (2023)
एमसीयू की सीरीज "व्हॉट इफ...? का दूसरा सीजन साल 2023 में आया था. बता दें कि ये एक एनिमेटेड सीरीज है. इसका दूसरा सीजन टोटल 9 एपिसोड के साथ तैयार हुआ था. इसका हर सीजन रोमांच से भरपूर है. इसमें हेले एटवेल, क्रिस हेम्सवर्थ और सैमुअल एल जैक्सन ने आवाज दी है.
'इको' (2024)
एक्ट्रेस अलाक्वा कॉक्स ने 'इको' (2024) में एक विकलांग कैरेक्टर का लीड रोल निभाया था. इसमें अलाक्वा कॉक्स के कैरेक्टर माया लोपेज के पास्ट को दिखाया गया है. पांच-एपिसोड की इस सीरीज का पहला सीजन एमसीयू की पहली टीवी-एमए रेटेड थी.