Mard Ko Dard Nahi Hota: फिल्मकार शेखर कपूर का कहना है कि मल्टीप्लेक्सों की बढ़ती कीमतों के कारण फिल्मकार अब डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ मुड़ रहे हैं और इन बढ़ी कीमतों के साथ थिएटर खुद ही अपनेआप की हत्या कर रहे हैं. फिल्मकार हंसल मेहता ने ट्वीट किया था कि वह वासन बाला की फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' को थिएटर में देखना चाहते थे लेकिन मल्टीप्लेक्स में इसका कोई शो उपलब्ध नहीं था.


'नो फादर्स इन कश्मीर' फिल्म को नहीं मिला सर्टिफिकेट, महेश भट्ट ने सेंसरशिप पर उठाए सवाल

मेहता ने ट्वीट किया था, "वासन बाला के 'मर्द को दर्द नहीं होता' के पागलपन को देखने का मौका खो दिया. सोचा था कि टिकट खरीद कर सिनेमाहाल में उनकी पहली फिल्म का मजा लूंगा. लगता है कि मल्टीप्लेक्स के बाहुबलियों की अभी चल गई है, फिल्म बुकमाईशो पर नहीं है."

इसका जवाब देते हुए कपूर ने गुरुवार को लिखा, "मकाओ फिल्मोत्सव में 'मर्द को दर्द नहीं होता' देखा था. दर्शकों की जबरदस्त सराहना मिली थी. मल्टीप्लेक्सों की कीमतें लोगों को आनलाइन प्लेटफॉर्म की तरफ ले जा रही हैं. भारत में सभी नए/बेहतरीन निर्देशक इसे एक बेहतर विकल्प पा रहे हैं. थिएटर खुद से ही खुद को मार रहे हैं."



बता दें कि फिल्म में अभिमन्यु दसानी और राधिका मदान फिल्म मुख्य भूमिका में हैं और मार्शल आर्ट के साथ जोरदार पंच पैक करते हुए दिखाई देंगे.आरएसवीपी के बैनर तले बनी यह फ़िल्म रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है, और वासन बाला द्वारा लिखित और निर्देशित है.



अभिमन्यु दासानी, राधिका मदान, गुलशन देवैया, महेश मांजरेकर और जिमित त्रिवेदी फ़िल्म में अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे. फिल्म 21 मार्च को होली के मौके पर रिलीज की गई है.