फीमेल फैन ने की Aditya Roy Kapur को जबरदस्ती किस करने की कोशिश, भड़के यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी
Aditya Roy Kapur: 'द नाइट मैनेजर' की स्क्रीनिंग के दौरान आदित्य रॉय कपूर के साथ शॉकिंग वाक्या हुआ. एक फीमेल फैन ने एक्टर के साथ सेल्फी लेने के बाद उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश की.
![फीमेल फैन ने की Aditya Roy Kapur को जबरदस्ती किस करने की कोशिश, भड़के यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी The Night Manager screening a female fan tries to forcefully kiss Aditya Roy Kapur Netizens slam her for harassment फीमेल फैन ने की Aditya Roy Kapur को जबरदस्ती किस करने की कोशिश, भड़के यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/9c304623317967e9b16a2078e95d71da1676523136039209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aditya Roy Kapur Forcefully Kissed By Fan: आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं इस अपकमिंग शो की स्क्रीनिंग के दौरान एक्टर के साथ शॉकिंग घटना हो गई. दरअसल एक महिला फैन ने एक्टर के साथ तस्वीर लेने के बहाने उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख फैंस हैरान हैं.
महिला फैन ने आदित्य को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला फैन सेल्फी लेने के लिए एक्टर के पास जाती हुई नजर आती हैं. तस्वीर लेने के बाद फैन जबरदस्ती आदित्य के गाल पर किस करने की कोशिश करती दिखती है. हालांकि आदित्य ग्रेसफुली सिचुएशन को संभालते हुए फैंस से खुद को दूर कर लेते हैं बावजूद इसके फैन फिर एक्टर को किस करने की कोशिश करती है और जाते-जाते उनके हाथ को चूम ही लेती है. वहीं आदित्य अपनी परेशानी को मुस्कान के पीछे छिपाते नजर आते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अब महिला फैन को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
Aditya Roy Kapur with fans at the screening of #TheNightManager tonight. pic.twitter.com/rOWtYkgNuN
— Aditya Roy Kapur FC (@ARKfanatics) February 15, 2023
सोशल मीडिया यूजर्स महिला फैन को सुना रहे खरी-खोटी
आदित्य के साथ हुई इस घटना के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ ये क्या बदतमीजी है पुरुषों के साथ ऐसी घटना बढ़ती जा रही हैं महिलाओं का जुल्म दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है.” वहीं एक और ने लिखा, “ "हे भगवान्! इस तरह का उत्पीड़न ठीक नहीं है! लोगों को क्या दिक्कत है? यहां तक कि मैं भी उसे पसंद करती हूं, लेकिन मैं जबरदस्ती उसे चूमने की कोशिश नहीं करूंगी, यह पूरी तरह उत्पीड़न है!" एक तीसरे यूजर ने लिखा, "अगर कोई पुरुष ऐसा ही करता, तो पोस्ट अलग होती."
कब रिलीज होगी ‘द नाइट मैनेजर’
ऐसा लग रहा है कि आदित्य अपनी अपकमिंग सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग से लौट रहे थे. ये सीरीज एक ब्रिटिश वेब शो का हिंदी एडेप्टेशन है. ‘द नाइट मैनेजर’ में अनिल कपूर और शोभिता धुलिपाला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सीरीज शुक्रवार को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें:-आप भी है Zeenat Aman के फैन तो OTT पर एक्ट्रेस की इन जबरदस्त मूवीज को गलती से भी मिस न करें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)