राष्ट्रपति ने अमिताभ बच्चन को दिया दादा साहब फाल्के पुरस्कार, अभिनेता ने कहा- मेरे जिम्मे अभी कुछ काम बाकी है
23 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित हुए 66वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में खराब तबियत के कारण अमिताभ बच्चन नहीं पहुंच सके थे. अब उन्होंने ब्लॉग के माध्यम से फैन्स को अपनी सेहत की जानकारी दी थी.
![राष्ट्रपति ने अमिताभ बच्चन को दिया दादा साहब फाल्के पुरस्कार, अभिनेता ने कहा- मेरे जिम्मे अभी कुछ काम बाकी है The President gave the Dadasaheb Phalke Award to Amitabh Bachchan, the actor said - I have some work left to do राष्ट्रपति ने अमिताभ बच्चन को दिया दादा साहब फाल्के पुरस्कार, अभिनेता ने कहा- मेरे जिम्मे अभी कुछ काम बाकी है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/29172209/amit.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा साल 2019 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया है. राष्ट्रपति ने अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति भवन स्थित अशोका हॉल में इस सम्मान से सम्मानित किया. इस दौरान अशोका हॉल में अमिताभ बच्चन के परिवार से उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन मौजूद थे.
LIVE NOW -#AmitabhBachchan receives #DadasahebPhalkeAward from President Ram Nath Kovind on @DDNational & Live-Stream on https://t.co/BUdG8Xw3AE pic.twitter.com/rbT5ycjRZz
— Doordarshan National (@DDNational) December 29, 2019
दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया है. अमिताभ ने अपने बयान में कहा, ''जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में एक संदेह उठा, कि क्या कहीं ये संकेत है मेरे लिए कि भाई साहब आपने बहुत काम कर लिया. अब घर बैठ के आराम कर लीजिए. क्योंकि अभी भी थोड़ा काम बाकी है जिसे मुझे पूरा करना है.''
बता दें 23 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित हुए 66वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में खराब तबियत के कारण अमिताभ बच्चन नहीं पहुंच सके थे. अब उन्होंने ब्लॉग के माध्यम से फैन्स को अपनी सेहत की जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने अपने हेल्थ अपडेट को लेकर एक ट्वीट भी किया है. बिग बी ने ट्वीट कर लिखा ''मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं, आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया.''
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, "गर्दन, हैमस्ट्रिंग, पीठ का निचला हिस्सा और कलाई में चोट थी. लंबे समय तक व्यथित बैठा रहा. मुझे बुखार था. डॉक्टर द्वारा आराम करने की सलाह और कोई यात्रा नहीं. नेशनल अवॉर्ड्स को काफी मिस किया. सिनेमा की कुछ नई खोजें अनदेखी रह गईं. हैम स्ट्रिंग की चोट चलने और बैठने में बाधा डालती है. जिसके लिए लंबे समय तक सांस लेने की जरूरत होती है. बुखार कम है, लेकिन ज्यादा ठीक नहीं. ये कब कम होगा." अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार अब 29 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में दिया जाएगा.
बिग बी ने इससे पहले रविवार को ट्वीट कर अपनी सेहत की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ''बुखार के कारण अस्वस्थ्य हूं. यात्रा की अनुमति नहीं है. इसीलिए कल दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में भाग नहीं ले सकूंगा. दुर्भाग्यपूर्ण, मुझे पछतावा है.''
बता दें कि अमिताभ को कुछ हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीग बी ने हाल ही में स्लोवाकिया में अपनी फिल्म 'चेहरे' की शूटिंग पूरी की है. उन्होंने पिछले महीने गोवा में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (IFFI) के 50वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में भी शिरकत की थी.
अक्टूबर में, उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, उन्होंने पांच किलोग्राम वजन कम कर लिया है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा था, "वे मुझे बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से वजन कम हो रहा है. यह सच है. यह लगभग 5 किलोग्राम है, जो मेरे लिए बस शानदार है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)