नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. सुशांत की उन फिल्मों की लिस्ट भी काफी लंबी है, जो उन्हें मिली ज़रूर, लेकिन वो किसी न किसी कारण कर नहीं पाए. इनमें 'फितूर' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्में भी शामिल हैं. अब इस लिस्ट में जॉन अब्राहम स्टारर 'रोमियो अकबर वाल्टर' भी शामिल हो गई है. ये फिल्म भी पहले सुशांत ही करने वाले थे.


इस फिल्म के लिए सुशांत को फाइनल कर लिया गया था. वो फिल्म में एक जासूस की भूमिका में दिखाई देने वाले थे. इसके लिए पोस्टर्स तक डिज़ाइन कर लिए गए थे. लेकिन शेड्यूल विवाद की वजह से सुशांत को मजबूरन ये फिल्म छोड़नी पड़ी. सुशांत के इस फैसले से फिल्म के प्रोड्यूसर बंटी वालिया और निर्देशक रॉबी ग्रेवाल हैरान रह गए थे और उन्हें रिप्लेसमेंट के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.


उस वक्त सुसांत ने अपने बयान में मीडिया से कहा था, "बदकिस्मति से, अपने पहले किए वादों में बदलाव की वजह से मैं रोमियो अकबर वालटर का हिस्सा नहीं बन सकूंगा. मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहता था, क्योंकि मुझे इसकी स्टोरी बहुत पसंद आई और मुझे लगता है कि ये कहानी कही जानी चाहिए, लेकिन, ये नहीं होगा."


फिल्म के प्रोड्यूसर अजय कपूर ने डीएनए को बताया था, "कुछ भी लगत नहीं था, इसके अलावा कि सुशांत ने जो हमें डेट्स दी थीं, वो किसी और फिल्म से टकरा रही थीं. इसलिए हमने सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया. ज्यादातर तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, हम शूटिंग शुरू करने वाले थे, ऐसे में किसी को भी बुरा लग सकता है. पर अब सब कुछ ठीक हो चुका है. सुशांत एक भाई की तरह है."


इसी बीच मिड-डे को एक सूत्र ने बताया, "स्क्रिप्ट (रोमियो अकबर वाल्टर) पावरफुल है, और सुशांत के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है. शेड्यूल विवाद को खत्म करने के लिए उन्होंने अजय से वक्त देने की अपील की थी. सुशांत चाहते थे कि उनकी फिल्मों की शूटिंग 15 दिन के शेड्यूल में की जाए, लेकिन अजय को लगा कि इससे निरंतरता पर असर पड़ेगा. वो 'रोमिया..' को पूरा करने के लिए 30 दिनों के दो शेड्यूल चाहते थे. मगर वो अभिनेता के लिए मुमकिन नहीं था."