हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में गुरदासपुर के सांसद और बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल नदारद रहे. जिस कारण से सनी देओल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. हर तरफ यही चर्चा हो रही थी की आखिर राष्ट्रपति चुनाव में सनी शामिल क्यों नहीं हुए. दरअसल सनी देओल के पीठ में कुछ हफ्ते पहले चोट लग गई थी और वो उसका अमेरिका में इलाज करवा रहे हैं.


सनी देओल के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर उनकी अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण दिया कि सनी देओल को कुछ हफ्ते पहले शूटिंग के दौरान पीठ में चोट लग गई थी, पहले मुंबई में उनका इलाज चल रहा था और फिर दो हफ्ते पहले वह अपने पीठ के इलाज के लिए यूएसए गए हैं.


इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव हुए और वह देश में नहीं थे क्योंकि उनका इलाज अभी खत्म नहीं हुआ है. सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही बाप, सूर्या, गदर 2 और अपने 2 में नजर आएंगे.


पंजाब से राष्ट्रपति चुनाव में 2 सांसदों ने वोट नहीं दिया था. इनमें गुरदासपुर से सांसद सनी देओल और फरीदकोट के सांसद मुहम्मद सदीक शामिल हैं. 3 विधायकों में शिरोमणि अकाली दल (बादल) के मनप्रीत अयाली, कांग्रेस के डॉ. राजकुमार चब्बेवाल और हरदेव लाडी शामिल हैं. अयाली ने अकाली दल के बिना शर्त भाजपा समर्थित NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु को वोट देने से इनकार कर चुनाव का बहिष्कार कर दिया.


Vicky Katrina Death Threat: विक्की कौशल और कटरीना कैफ को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी


Katrina-Vicky Death Threat: कटरीना को बताता है पत्नी, शादी का भी किया था एलान, गिरफ्तार शख्स का इंस्टाग्राम देख हैरान रह जाएंगे