लंदन के रेस्टोरेंट में लंच करने पहुंचे Anushka Sharma और Virat Kohli, शेफ ने फोटोज शेयर कर कपल में बारे में कही ऐसी बात
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने पति इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के साथ हाल ही में लंदन के एक रेस्तरां में लंच किया था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
![लंदन के रेस्टोरेंट में लंच करने पहुंचे Anushka Sharma और Virat Kohli, शेफ ने फोटोज शेयर कर कपल में बारे में कही ऐसी बात The restaurant chef shared his experience by sharing photos of Anushka Sharma and Virat Kohli लंदन के रेस्टोरेंट में लंच करने पहुंचे Anushka Sharma और Virat Kohli, शेफ ने फोटोज शेयर कर कपल में बारे में कही ऐसी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/46b8a035882646b54a15843eb762647e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों यूके में अपनी बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. हाल ही में ये लवबर्ड लंदन के एक रेस्तरां में लंच करते हुए नजर आए थे. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं अब उस रेस्तरां के शेफ ने अफने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुष्का और विराट की तस्वीरें शेयर करते हुए अपना अनुभव शेयर किया है.
शैफ ने शेयर किया अनुभव
टेंड्रिल किचन के शेफ रिशिम सचदेवा ने आभार व्यक्त करते एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि, @anushkasharma ने @tendril_kitchen ने हमारा रेस्तरां ऑनलाइन ढूंढा है. और @virat.kohli ने यहां एक टेबल बुक करने के लिए मेरे नंबर पर कॉल किया. तब मुझे नहीं पता कि किसने बुकिंग की थी. लेकिन जब विराट और अनुष्का हमारे रेस्तरां में आए तो मैं उनको देखकर काफी खुश हुआ और मुझे बहुत गर्व भी महसूस हुआ. हालंकि दोनों को देखकर मैं थोडा घबरा भी गया था. लेकिन उन्हें खाना खिलाते हुए और उनसे बात करते हुए मुझे पता चला कि, वो दोनों सुपर विनम्र और अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली है.
टीम के साथ अनुष्का और विराट ने फिर खाया खाना
उन्होंने आगे लिखा कि, अनुष्का और विराट हमारे खाने को अभी तक का सबसे अच्छा खाना बताया है. जोकि हमारे लिए बहुत बड़ी चीज है. उन्होंने बताया कि उन्हें ये खाना इतना पसंद आया कि रात को वो दोनों फिर से वापस आए और इस बार उनके साथ भारत क्रिकेट टीम के @rahulkl @ishant.sharma29 @mayankagarawal @umeshyaadav भी थे.
शैफ ने लिखा कि, इस वक्त वो ‘धन्य' और प्रेरित महसूस कर रहे हैं. आपको बता दें कि अनुष्का और विराट अफनी बेटी वामिका के साथ कई महीनों से यूके में रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)