The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं मगर कमाई के मामले में ये फिल्म बहुत पीछे चल रही है. द साबरमती रिपोर्ट ने 10 दिन में 25 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं किया है. अगर फिल्म का ऐसा ही हाल रहा तो इसके लिए टिके रहना बहुत ही मुश्किल होने वाला है. फिल्म का दसवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जो ज्यादा खास नहीं है. फिल्म ने वीकेंड पर थोड़ी अच्छी कमाई की है. वीक डे में तो इसका बुरा हाल हो गया है. आइए आपको फिल्म के 10वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.


द साबरमती रिपोर्ट की बात करें तो ये गोधरा कांड पर बनी है. इस फिल्म को मीडिया के नजरिए से दिखाया गया है. फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. इतना ही नहीं इसे कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है.


10वें दिन किया इतना कलेक्शन
 द साबरमती रिपोर्ट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने 10वें दिन 3.89 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये अब तक का इस फिल्म का सबसे ज्यादा कलेक्शन है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 23.46 करोड़ हो गया है.






फिल्म की कमाई में दूसरे हफ्ते काफी इजाफा हुआ है. आठवें दिन फिल्म ने 1.86 करोड़, नौवें दिन 3.18 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब फिल्म 25 करोड़ की कमाई करने के लिए भी स्ट्रगल कर रही है.


इन राज्यों में हुई टैक्स फ्री
द साबरमती रिपोर्ट की बात करें तो ये फिल्म अब तक 6 राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है. जो भी इसे देख रहा है वो इसकी तारीफ कर रहा है. फिल्म को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और उत्तराखंड में टैक्स फ्री किया जा चुका है. फिल्म के टैक्स फ्री होने के बाद से इसकी कमाई काफी बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें: म्यूजिशियन किशोर कुमार को नहीं जानती थी आलिया भट्ट, पति Ranbir Kapoor ने बताया ऐसी थी पहली मुलाकात