The Sabarmati Report Box Office Collection Day 11: विक्रांत मैसी स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है. इस पॉलिटिकल थ्रिलर की पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम नेताओं ने तारीफ की थी. वहीं कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया. बावजूद इसके ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. हालांकि फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड के मुकाबले दूसरे वीकेंड पर अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन 10वें दिन कमाई में बढ़त के बाद, विक्रांत-स्टारर फिल्म के कलेक्शन में दूसरे सोमवार को भारी गिरावट देखी गई. चलिए यहां जानते हैं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को कितना कलेक्शन किया है.
‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई?
‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म देश की सबसे बड़ी और दर्दनाक घटना गोधरा कांड पर बेस्ड है. इस मूवी का रिलीज से पहले काफी बज था लेकिन इसकी ओपनिंग काफी ठंडी रही. हालांकि धीरज सरना द्वारा निर्देशित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत किए हुए हैं.
फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने रिलीज के पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये से खाता खोला था और इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 11.5 करोड़ रुपये रहा. इसके बाद आठवें दिन फिल्म ने 1.40 करोड़ रुपये, नौंवे दिन 2.6 करोड़ रुपये और 10वें दिन 3.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रिलीज के 11वें दिन 85 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 19.45 करोड़ रुपये हो गई है.
‘द साबरमती रिपोर्ट’ निकाल पाएगी बजट?
‘द साबरमती रिपोर्ट’ काफी स्लो स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. फिल्म रिलीज के 11 दिनों में 20 करोड़ का आंकड़ा छूने से इंचभर दूर है. वहीं अब 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड पुष्पा 2 रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का काफी बज बना हुआ है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि 50 करोड़ के बजट में बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ अपनी धीमी स्पीड के साथ क्या 50 करोड़ के बजट को निकाल पाएगी या नहीं.
बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम रोल प्ले किया है.