The Sabarmati Report Box Office Collection Day 2: विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में आ चुकी है. साल 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए अग्निकांड पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर आने के बाद फिल्म का बज बना था. हालांकि, पहले दिन की कमाई कुछ खास नहीं रही. फिल्म की धीमी शुरुआत हुई.
इसकी वजह बॉक्स ऑफिस पर पहले से मौजूद भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के साथ-साथ 14 नवंबर को रिलीज हुई साउथ फिल्म कंगुवा भी रहीं. ये फिल्में पहले से ही सिनेमाघरों पर हैं. साथ ही, हॉलीवुड की ग्लैडिएटर 2 भी रिलीज हुई है. जिससे दर्शक फिल्मों में सेलेक्ट करने की स्थिति में आ गए कि कौन सी फिल्म देखें और कौन सी नहीं.
हालांकि, फिल्म ने दूसरे दिन और अपने पहले वीकेंड के पहले दिन यानी आज थोड़ी रफ्तार पकड़ी है. फिल्म के कलेक्शन से जुड़े दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है.
'द साबरमती रिपोर्ट' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म की पहले दिन की कमाई पर नजर डालें तो ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, ये 1.69 करोड़ रही. वहीं सैक्निल्क पर उपलब्ध दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने रात 10:30 बजे तक 2 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म की टोटल कमाई 3.69 करोड़ रुपये हो चुकी है.
गोधरा कांड पर आधारित है 'द साबरमती रिपोर्ट'
फिल्म की कहानी 27 फरवरी 2002 में हुए गुजरात के गोधरा कांड पर बेस्ड है. तब अयोध्या से आ रही साबरमती एक्सप्रेस के कोच एस-6 में आग लगा दी गई थी. जिसमें 59 कारसेवकों की जान चली गई थी. इसके बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़के थे.इस घटना को मीडिया ने कैसे कवर किया था, पूरी फिल्म इसी पर आधारित है.
'द साबरमती रिपोर्ट' की स्टार कास्ट
फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म का डायरेक्शन धीरज सरना ने किया है. फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार की भूमिका निभाते नजर आए हैं.