The Sabarmati Report Box Office Collection Day 3: विक्रांत मैसी की विवादित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को थिएटर्स पर आ चुकी है. साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर स्लो ओपनिंग ली, लेकिन वीकेंड आते ही फिल्म की कमाई में तेजी सी उछाल आया है.


फिल्म को रिलीज हुए आज तीन दिन हो चुके हैं और कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की है.


'द साबरमती रिपोर्ट' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


फिल्म की कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़े फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टा हैंडल से पोस्ट किए हैं. जिनके मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 1.69 करोड़ की कमाई की. फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में करीब 70% का उछाल आया और ये बढ़कर 2.62 करोड़ हो गई. दो दिन में ही फिल्म ने 4.31 करोड़ कमा लिए.


फिल्म के तीसरे दिन के ऑफिशियल आंकड़े कल तक सामने आएंगे. लेकिन बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क में आज की कमाई के जो शुरुआती आंकड़े आए हैं उनके मुताबिक, फिल्म ने 7:10 बजे तक 2.51 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म की टोटल कमाई 6.82 करोड़ रुपये हो चुकी है.






पीएम मोदी ने की 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ, बढ सकता है कलेक्शन


इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, ''ये अच्छी बात है कि ये सच सामने आ रहा है और वो भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें.''


पीएम ने आगे ये भी लिखा,  ' फेक नैरेटिव कुछ समय तक ही चल सकता है. आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आते हैं!''






जिस हिसाब से फिल्म की कमाई में हर दिन इजाफा हो रहा है और अब पीएम मोदी के इस तारीफ भरे पोस्ट के बाद फिल्म की कमाई को बूस्ट मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो फिल्म वीकडेज में भी ठीकठाक कमाई कर सकती है.


द साबरमती रिपोर्ट की कहानी और स्टारकास्ट


ये फिल्म फरवरी 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए अग्निकांड पर बेस्ड है. तब साबरमती एक्सप्रेस की एक बोगी में सवार 59 निर्दोषों ने इस घटना में अपनी जान गंवाई थी. इस घटना को तब हिंदी और इंग्लिश मीडिया ने कैसे कवर किया था, ये कहानी इसी पर बेस्ड है.


फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार की भूमिका में हैं. उनके साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी अहम किरदारों में दिखी हैं. फिल्म का डायरेक्शन धीरज सरना ने किया है.


और पढ़ें: पीएम मोदी ने की The Sabarmati Report की तारीफ, बोले- सच आ रहा सामने