The Sabarmati Report Box Office Collection Day 3: 2002 में गुजरात में गोधरा ट्रेन जलाने की दिल दहला देने वाली घटना पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. धीर सरना द्वारा निर्देशित, पॉलिटिकल थ्रिलर में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम रोल प्ले किया है. रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था हालांकि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. चलिए यहां जानते हैं विक्रांत मैसी स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?


‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?
विक्रांस मैसी स्टारर 12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. एक्टर की लेटेस्ट रिलीज ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से भी यही उम्मीद की जा रही थी लेकिन ये फिल्म 12वीं फेल वाला जादू नहीं चला पाई. इस फिल्म की शुरुआत काफी ठंडी रही. वहीं वीकेंड पर भी फिल्म चंद करोड़ के लिए बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आई.


 वहीं कमाई की बात करें तो ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने 1.25 करोड़ रुपये से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने  2.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के  तीसरे दिन यानी पहले संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुतबाकि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रिलीज के तीसरे दिन 3 करोड़ रुपये कमाए हैं.

  • इसी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का भारत में तीन दिनों का कुल कलेक्शन 6.35 करोड़ रुपये हो गई.


12वीं फेल जैसा जादू नहीं चला पाई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 


 वहीं  विक्रांत मैसी की आखिरी रिलीज 12वीं फेल ने अपने शुरुआती वीकेंड में 6.74 करोड़ रुपये कमाए थे. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म जबरदस्त हिट रही और इसने भारत में 15 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले 56 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब देखने वाली बात होगी कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’  कितना कलेक्शन कर पाती है. 


पीएम मोदी ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की सराहना करते हुए गोधरा कांड के तथ्यात्मक चित्रण का स्वागत किया, जिसमें 59 लोग मारे गए थे. पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर विक्रांत मैसी-स्टारर की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर की. प्रधान मंत्री ने लिखा, "सही कहा, ये अच्छा है कि यह सच्चाई सामने आ रही है, और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक नकली कथा केवल सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार,फैक्ट हमेशा सामने आएंगे बाहर आओ." बता दें कि जब गोधरा ट्रेन जलाने की घटना हुई थी तब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.


ये भी पढ़ें:-Kanguva Box Office Collection Day 4 ‘कंगुवा’ का हुआ बंटाधार, चार दिन बाद भी 100 करोड़ नहीं कमा पाई फिल्म, शॉकिंग है वीकेंड का कलेक्शन