The Sabarmati Report Box Office Collection Day 6: विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर बेस्ड है. 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का काफी बज था लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी ठंडी रही. हालांकि पीएम मोदी सहित कई बड़े राजनेताओं ने 'द साबरमती रिपोर्ट' की जमकर तारीफ की है लेकिन ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?


'द साबरमती रिपोर्ट' ने 6ठे दिन कितनी की कमाई?
'द साबरमती रिपोर्ट' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है. हालांकि इस फिल्म की काफी तारीफ भी हो रही है बावजूद इसके 'द साबरमती रिपोर्ट' की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर इसका पॉजिटिव असर नहीं पड़ रहा है. फिल्म मुट्ठीभर कमाई करने के लिए खूब पसीना बहा रही है.


'द साबरमती रिपोर्ट' की अब तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.25 करोड़ से शुरुआत की थी. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 2.1 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन फिल्म की कमाई 3 करोड़ रुपये रही जबकि चौथे दिन का कलेक्शन 1.15 करोड़ रुपये रहा. पांचवें दिन फिल्म ने 1.3 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'द साबरमती रिपोर्ट' ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 1.45 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' की 6 दिनों की कुल कमाई अब 10.25 करोड़ रुपये हो गई है.


'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री किए जाने का भी नहीं हुआ फायदा
'द साबरमती रिपोर्ट' को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अब हरियाणा में भी टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की थी. इन सबके बावजूद 'द साबरमती रिपोर्ट' की कमाई में इजाफा नहीं हो रहा है. दरअसल इस समय, इस नई रिलीज़ पर कार्तिक कार्यन की 'भूल भुलैया 3' भारी पड़ रही है. लेकिन मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म दूसरे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार बढ़ा सकती है और मोटा कलेक्श कर सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म दूसरे वीकेंड पर कैसा परफॉर्म करती है.


बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. 


ये भी पढ़ें:-Kanguva Box Office Collection Day 7: सूर्या-बॉबी की 350 करोड़ी 'कंगुवा' हुई फ्लॉप, सात दिनों में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म