The Sabarmati Report Tax Free In Gujrat Now: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इस वक्त खासी चर्चा में बनी हुई है. जो 15 नवंबर को रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. इसी बीच खबर आई है कि ये फिल्म अब गुजरात में भी टैक्स फ्री हो चुकी है. इस फैसले की जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी. ये फैसला मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में फिल्म देखने के बाद लिया है.
हरियाणा और छत्तीसगढ़ के बाद गुजरात में टैक्स फ्री हुई फिल्म
दरअसल हाल ही में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने पहुंचे थे. जो उनको काफी ज्यादा पसंद भी आई. इसके बाद सीएम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया कि फिल्म को गुजरात में टैक्स फ्री कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले ये फिल्म राजस्थान, हरियाणा, यूपी, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश भी ने फिल्म को कर-मुक्त घोषित कर दिया. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म को देखने के बाद इसकी काफी तारीफ कर चुके हैं.
ये है ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में 27 फरवरी, 2002 को लगी आग पर आधारित है. उस हादसे में 59 लोग मारे गए थे. इसमें से अधिकतर कारसेवक थे. इस घटना के बाद राज्य में व्यापक दंगे भड़क उठे थे. इसी कहानी को अब बड़े पर्दे पर बेहद ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है.
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी थी. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य नेता भी मौजूद रहे थे. वहीं फिल्म देखने के बाद सीएम ने इसे यूपी में टैक्स फ्री कर दिया था. फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम किरदार में हैं.
ये भी पढ़ें -
नया चैप्टर शुरु कर रही हैं ऐश्वर्या राय? तलाक की खबरों के बीच डबल डायमंड रिंग पहनकर बढ़ाई कन्फ्यूजन!