The Sabarmati Report Teaser Out:  'द साबरमती रिपोर्ट' साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. विक्रांत मैसी की इस फिल्म के मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए बीते दिन फिल्म का एक शानदार पोस्टर जारी किया था. ये फिल्म भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना पर आधारित कहानी के इर्द-गिर्द बनाई गई है. जिसके बारे में  लोग और ज्यादा जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


इस असरदार पोस्टर में 2002 की उस त्रासदी को दिखाया गया है जिसने पूरे देश को भीतर से झकझोर दिया था. अब फाइनली मेकर्स ने इस फिल्म का टीज़र भी आज रिलीज कर दिया है. जो पहले से मानी जा रही बातों को चुनौती देता है और उस घटना की गहरी सच्चाई को सामने लाता है जिसने देश की दिशा को हमेशा के लिए बदल दिया था.


'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर खड़े कर देगा रौंगटे
साबरमती रिपोर्ट का टीज़र रिलीज हो गया है. ये टीजर लोगों की  सोच को बदल सकता है. टीजर दिखाजा है कि ये फिल्म देश के एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पल से जुड़ी है. टीज़र में ये भी दिखाया गया है कि यह फिल्म हिम्मत के साथ उस सच को सामने लाने की कोशिश करती है, जो 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई थी. ये फिल्म कुछ महत्वपूर्ण सवाल भी पूछती है जैसे- असल में क्या हुआ था? अतीत के बारे में जानकारी किसके पास है? किसने गलत जानकारी दी? और यह हमारे आज को कैसे प्रभावित करती है?


टीजर को बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है, "आज का हिंदुस्तान जवाब देना भी जानता है और सवाल पूछना भी, सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं."



कब रिलीज होगी 'द साबरमती रिपोर्ट'? 
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. इस फिल्म को धीरज सरना ने निर्देशित किया है और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म को दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा. बता दें कि ये फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी. 


ये भी पढ़ें: I Want To Talk Teaser: 'एक तस्वीर हजार शब्दों से ज्यादा बोलती है', अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी