The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की हाल ही में 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज हुई है. ये फिल्म देश की बेहद दर्दनाक घटना गोधरा कांड पर बेस्ड है. इस फिल्म को हाल ही में इस फिल्म की पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी काफी तारीफ की थी. वहीं अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी 'द साबरमती रिपोर्ट' की जमकर सराहना की और इसे राज्य में टैक्स फ्री करने की भी घोषणा कर दी है. 


'द साबरमती रिपोर्ट' मध्य प्रदेश में हुई टैक्स फ्री
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'द साबरमती रिपोर्ट' काफी अच्छी फिल्म है और मैं भी इसे देखने जा रहा हूं. उन्होंने अपने मंत्रियों और सांसदों से भी फिल्म को देखने की अपील की. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करने जा रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें.


सीएम ने आगे कहा कि ये बात भी सही है कि अतीत के काल का वो ऐसा काला अध्याय है जिसकी सच्चाई इस फिल्म को देखने के बाद समझ में आती है. राजनीति अपनी जगह है लेकिन वोटो की राजनीति के लिए इतना गंदा खेलना ये बहुत खराब बात थी और मैं ये मानकर चलता हूं कि उस समय प्रधानमंत्री मोदी तत्कालीन मुख्यमंत्री थे और उन्होंने बेहद कुशलता के साथ पूरी घटना में गुजरात की इज्जत बचाई और देश की इज्जत बचाई. ऐसे में इस फिल्म से सत्य सामने आना ही चाहिए. 




'द साबरमती रिपोर्ट' की पीएम मोदी और गृह मंत्री ने की तारीफ
पीएम मोदी ने भी विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'खूब कहा है. ये अच्छा है कि ये सच सामने आ रहा है और वो भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक फेक नैरेटिव सिर्फ लिमिटेड टाइम तक ही कायम रह सकता है. आखिरकार, फैक्ट हमेशा सामने आएगा.'


 






गृह मंत्री अमित शाह ने भी की 'द साबरमती रिपोर्ट' की सराहना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर एक यूजर के पोस्ट को री-शेयर कर फिल्म की खूब सराहना की है. गृह मंत्री ने लिखा है- 'कोई भी पावरफुल इकोसिस्टम कितनी भी कोशिश कर ले, वो सच को अंधेरे में छुपाए नहीं रख सकता. फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' अद्वितीय साहस के साथ इकोसिस्टम को चुनौती देती है और उस भयावह घटना के पीछे की सच्चाई को दिन के उजाले में उजागर करती है.'


 






'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी और स्टार कास्ट
'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी 2002 के गोधरा कांड पर बनाई गई है. उस दौरान साबरमती एक्सप्रेस के एक कोच को कुछ लोगों ने आग लगा दी थी. इस दर्दनाक घटना में कई लोगों की मौत हो गई है.  इस हादसे के बाद सांप्रदायिक हिंसा भी भड़क उठी थी.


ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh का कॉन्सर्ट फ्री में होटल की बालकनी से देख रहे थे लोग, सिंगर बोले- बिना टिकट के गेम कर गए