The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की लेटेस्ट रिलीज ‘द साबरमती रिपोर्ट’ दिल दहला देने वाली गोधरा कांड की घटना पर बेस्ड है. इस फिल्म की काफी तारीफ हो रही है. पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक ने इस पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म की सराहना की है. वहीं मध्य प्रदेश तक कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. अब गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी इस फिल्म को देखने के बाद इसकी जमकर सराहना की है.
गुजरात के सीएम ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बुधवार को राज्य में 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित हाल ही में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी और उन्होंने फिल्म की सराहना की है. एक ऑफिशियल रिलीज में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने वेटरेन बॉलीवुड स्टार जितेंद्र, फिल्म की अभिनेत्री रिद्धि डोगरा और गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के साथ अहमदाबाद शहर के एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखी है.इसमें कहा गया है कि 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद, पटेल के साथ-साथ दूसरे लोगों ने भी फिल्म की तारीफ की है. इसके मेकर्स और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ हो रही है.
वहीं गुजरात के सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म की तारीफ करते हुए पोस्ट में लिखा है, "गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस पर हुए हमले की अत्यंत करूण और निंदनीय घटना के सच को वर्षों तक देश के नागरिकों से छुपाया गया.. एक पूरी इकोसिस्टम इसके पीछे लगी, और अपने पॉलिटिकल लाभ के लिए एक झूठा नैरेटिव बनाकर लोगों के सामने पेश करने की साजिश की गई. द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के माध्यम से इस घटना के सत्य को उजागर करने का निडर प्रयास किया गया है.आज सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता जितेन्द्र जी से मिलकर भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और अहमदाबाद के नागरिकों के साथ इस फिल्म को देखने का अवसर मिलाय इस घटना के सत्य को देश के समक्ष लाने के लिए फिल्म निर्माण के साथ जुड़ी टीम और कलाकारों को हृदय से धन्यवाद."
गोधरा कांड पर बेस्ड है ‘द साबरमती रिपोर्ट’
विक्रांत मैसी-स्टारर फिलम 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस मूवी को धीरज सरना द्वारा निर्देशित और बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगा दी गई, जिसमें 59 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर कार सेवक थे, जिससे गुजरात में बड़े पैमाने पर दंगे भड़क उठे थे. इसी घटना का सच ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में दिखाने का दावा किया गया है. इस फिल्म को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा सहित कई बीजेपी शासित राज्यों में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया हैय
‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की काफी तारीफ हो रही है. तमाम नेताओं द्वारा इस फिल्म की सराहना की गई है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर रही है. रिलीज के 6 दिनों में 'द साबरमती रिपोर्ट' ने10 करोड़ का कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें: डर के कारण राजनीति में नहीं आ पाईं रवीना टंडन! बोलीं- 'मुझे कोई गोली मार देता'