'द साबरमती रिपोर्ट' के लिए विक्रांत मैसी को मिल रही धमकी, एक्टर बोले, 'ये कुछ ऐसा है जिसका मैं...'
The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' जल्द ही रिलीज होने वाली है. वहीं इस फिल्म के लिए एक्टर को धमकियां भी मिल रही है. विक्रांत ने अब इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
The Sabarmati Report: 'द साबरमती रिपोर्ट' साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. हाल ही में इस अपकमिंग मूवी का दमदार टीज़र रिलीज हुआ था जो एक ऐसी दर्दनाक घाटना की झलक दिखाता है, जो हमारे इतिहास में घटी थी और उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. फिल्म की चर्चा पूरे देश में हो रही है, लेकिन इसकी वजह से लीड एक्टर विक्रांत मैसी को धमकियां भी मिल रही हैं.
'द साबरमती रिपोर्ट' के लिए विक्रांत मैसी को मिल रही धमकियां
'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी एक ऐसी घटना के बारे में छिपी सच्चाई को उजागर करती है, जिसके बारे में शायद ही कभी बात की गई है. वहीं हाल ही में, द साबरमती रिपोर्ट के ट्रेलर लॉन्च के मौके जब विक्रांत मैसी से उन्हें मिल रही धमकियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "जी हां आई है और आ रही हैं. लेकिन जैसा की मैने कहा कि हम कलाकार हैं और कहानियां बोलते हैं, यह फिल्म पूरी तरह से सच पर आधारित है"
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विक्रांत ने कबूल किया कि इस फिल्म पर काम करना उनके लिए एक चुनौती रही है और उन्हें डीएम (डायरेक्ट मैसेज), व्हाट्सएप और एसएमएस पर धमकियां भी मिलीं. अभिनेता ने कहा, "आप मेरा फोन हैक कर रहे हैं क्या (हंसते हुए). आप मेरे डीएम देखें. मुझे धमकियां मिल रही हैं. ये कुछ ऐसा है जिससे मैं निपट रहा हूं और हम, एक टीम के रूप में, सामूहिक रूप से निपट रहे हैं."
View this post on Instagram
'द साबरमती रिपोर्ट' कब होगी रिलीज
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. इस फिल्म को धीरज सरना द्वारा डायरेक्टे किया गया है और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने इसे प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज की जाएगी. बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: पहली फिल्म के लिए सिर्फ 70 हजार मिली थी कार्तिक आर्यन को फीस, अब करते हैं 40 करोड़ चार्ज