मुंबई: निर्देशक हंसल मेहता का कहना है कि उनकी अगली वेब सीरीज ‘ द स्कैम ’ 1992 में मुंबई शेयर बाजार में हुए घोटाले पर आधारित ‘ फर्श से अर्श और फिर फर्श ’ की दिलचस्प कहानी है. पत्रकार सुचेता दलाल और देबाशीश बसु लिखित खोजी पुस्तक ‘‘ द स्कैम : हू वॅन ? हू लॉस्ट ? हू गॉट अवे ?’ पर हंसल अपनी सीरीज बना रहे हैं.
सीरीज के पहले सीजन में शेयर बाजार के दलाल हर्षद मेहता की कहानी दिखायी जाएगी.
हंसल ने पीटीआई को बताया , ‘‘ यह हमारे वक्त की कहानी है. आज हम नीरव मोदी की बात कर रहे हैं. मैं इसके बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बता सकता.’’
यह पूछने पर कि कभी शेयर बाजार के ‘‘ धाकड़ ’’ रहे हर्षद मेहता की कहानी में सबसे दिलचस्प हिस्सा क्या है , निर्देशक ने कहा , यह गरीबी से अमीरी और फिर गरीबी तक के सफर की कहानी है. यह ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो हमारे वक्त में था.
हंसल ने इस सीरीज पर काम शुरू कर दिया है.