नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को खुदकुशी कर ली. इसके बाद से सभी पूरी तरह से सदमे में हैं और हर किसी के लिए इस खबर पर यकीन करना बेहद मुश्किल हो रहा है. सुशांत के इस कदम से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सभी इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर किस कारण सुशांत ने ये कदम उठाया.
बात अगर उनके अभिनय की जाए तो सुशांत काफी मझे हुए कलाकार थे. वह अपने अभिनय से किरदार में जान डाल देते थे. फिल्म 'सोनचिड़िया' की शूटिंग धौलपुर और पनिहार में बिना किसी सेट पर असली लोकेशन पर हुई थी. इस फिल्म में ग्वालियर के 80 कलाकारों को सुशांत के साथ काम करने का मौका मिला था.
फिल्म में काम कर चुके स्थानीय कलाकार का कहना है कि जब वह सेट पर पहुंचे, तो वो सुशांत को देखकर पहचान ही नहीं पाए थे. उनका कहना था कि फिल्म के किरदार के लिए तैयार हुए सुशांत पूरी तरह से बीहड़ों के डकैत लग रहे थे.
'सोनचिड़िया' फिल्म से जुड़े रहे अनूप अवस्थी ने एक अखबार से हुई बातचीत के दौरान बताया कि सुशांत फिल्म के किरदार के लिए काफी संजीदा थे. उनका कहना है कि सुशांत बीहड़ों के माहौल को समझने के लिए 10 दिन पहले ही धौलपुर आ गए थे. अनूप के अनुसार सुशांत को चंबल काफी पसंद आया था और वह दोबारा यहां शूटिंग करना चाहते थे.
यह भी पढ़ेंः
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर से है सुशांत सिंह राजपूत का कनेक्शन, तेजी से हो रहा है वायरल