नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' को जमकर प्रमोट कर रही हैं. इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सुरेश सराफ नज़र आ रहे हैं. लेकिन फिल्म की रिलीज़ से कुछ वक्त पहले ही जायरा वसीम ने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया, जिसको लेकर खूब चर्चा हुई थी. अब प्रियंका चोपड़ा ने जायरा के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.


मुंबई मिरर से बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने ज़ायरा के फैसले को उनका व्यक्तिगत फैसला बताया. उन्होंने कहा, "ये एक व्यक्तिगत पसंद है. कोई क्या करेगा और क्या नहीं करेगा इसका हुक्म देने वाले हम कौन होते हैं? वो एक बेहतरीन कलाकार है, जिसने अतुल्य काम किया है. हम हमेशा उसके अच्छे के लिए दुआ करेंगे."


आपको बता दें की ज़ायरा वसीम टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई 'द स्काई इज़ पिंक' की स्क्रीनिंग में भी शामिल नहीं हुई थीं. हालांकि फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा और रोहित सुरेश के अलावा फिल्म की निर्देशक शोनाली बोस भी इसके स्क्रीनिंग में वहां मौजूद रही थीं.


'द स्काई इज़ पिंक' सबसे नौजवान मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की ज़िंदगी से प्रेरित फिल्म है. इसमें आयशा का किरदार ज़ायरा वसीम ने अदा किया है. 'द स्काई इज़ पिंक' की ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और लोगों को काफी पसंद भी आया है. फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.


ये भी पढ़ें:


वीना मलिक-अश्मित पटेल से लेकर पुनीत-बंदगी तक, Bigg Boss के घर में खुलेआम आशिकी करते दिखे ये सितारे


Paris Fashion Week: स्ट्रेपलेस ड्रेस में नज़र आईं दीपिका पादुकोण, कातिलाना अंदाज से लूटा फैंस का दिल, देखें


'बागी 3' में हुई Ankita Lokhande की एंट्री, कहा- दर्शक मुझे बिल्कुल अलग अंदाज में देखेंगे


'सांड की आंख' में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आ रहीं तापसी बोलीं- इसी का कर रही थी इंतजार


Oscar Awards 2019: ‘गली ब्वॉय’ को लेकर बोलीं जोया- मैं कॉम्पिटिशन से नहीं डरती