नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में अपनी आने वाली फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' का प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, ज़ायरा वसीम और रोहित सुरेश सराफ जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं. फिल्म को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है. लेकिन इसी बीच प्रमोशन के दौरान प्रियंका ने एक इंटरव्यू में निक जोनास को लेकर बात की है.


मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास को लेकर दिल खोलकर बातें की हैं. जब उनसे पूछा गया कि निक जोनास पति के तौर पर कैसे हैं? तो उन्होंने कहा कि निक में उन्हें अपने पिता की छवि नज़र आती है. उन्होंने निक की तारीफ करते हुए कहा कि वो हर चीज़ में खुद से पहले मुझे आगे रखते हैं.



प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "मैंने अपने माता पिता की शादीशुदा ज़िंदगी में जो देखा उससे ही इसे रिलेट कर सकती हूं. वो दो बराबर के लोगों की शादी थी, वो दोनों एक दूसरे की बहुत इज्ज़त करते थे और उन्हें आपस में प्रेम था. निक और मेरे बीच भी वही है. मैं अब तक जितने लोगों से भी मिली हूं वो उन सब में सबसे ज्यादा खयाल रखने वाले शख्स हैं. वो जो भी कुछ करते हैं, मुझे आगे रखते हैं. हर सुबह ये जानते हुए उठना बेहद शानदार होता है कि कोई शख्स है, जो आपके बारे में आपसे पहले ही सोचना शुरू कर देता है. आखिरकार आप यही तो चाहते हैं कि कोई आपको इतना प्यार करे. हां, मुझे उन्हें और जानने की ज़रूरत है."


प्रियंका ने आगे कहा, "मुझे महसूस होता है कि मैंने किसी ऐसे शख्स से शादी की है, जिसमें मेरे पिता की छवि है. सिर्फ संगीत ही नहीं, दोनों बेहद स्थिर, मज़बूत, ज़मीन से जुड़े हुए और भरोसे के लायक हैं." गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल रॉयल अंदाज़ में जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में एक दूसरे से शादी की थी. दोनों ने हिंदू और ईसाई दोनों रीति रिवाजों के साथ शादी रचाई थी.


ये भी पढ़ें:


‘सेक्शन 375’ के बाद अब इस डार्क कॉमेडी फिल्म में नज़र आएंगी ऋचा चड्ढा, अनुभव सिन्हा करेंगे निर्देशन


'डांस इंडिया डांस' के सेट पर इस ग्लैमरस अवतार में नजर आईं करीना कपूर, यहां देखें तस्वीरें


'दादा साहेब फाल्के' अवॉर्ड मिलने पर आया अमिताभ बच्चन का पहला रिएक्शन, कही है ये बात


आपको हंसने पर मजूबर कर देंगे Housefull 4 के ये क्रेजी किरदार, देखें अक्षय सहित सभी एक्टर्स का फर्स्ट लुक 


IN PICS: पेरिस फैशन शो में रैंप वॉक करने का मुंबई लौटीं दीपिका, एयरपोर्ट पर दिखा स्टाइलिश अवतार