'द स्नोमैन' फेम हॉलीवुड एक्टर Ronan Vibert का निधन, 58 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Ronan Vibert Death News: रोनन विबर्ट ने हॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे 'द स्नोमैन', 'मिस्टर बैंक्स', 'ड्रैकुला अनटोल्ड' में काम किया था. ऑस्कर विनर फिल्म 'द पियानिस्ट' में भी नजर आए थे.
The Snowman Star Ronan Vibert Died: हॉलीवुड सिनेमा के दिग्गज फिल्म और टेलीविजन अभिनेता रोनन विबर्ट का निधन हो गया है. एक्टर लंबे समय से एक गभीर बीमारी से जूझ रहे थे. द स्नोमैन नाम की फिल्म से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले रोनन विबर्ट 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. एक्टर के परिवार में उनकी पत्नी जेस ग्रैंड वाइबर्ट हैं.
कुछ ऐसी रही रोनन विबर्ट की लाइफ
बता दें, रोनन विबर्ट हॉलीवुड में अपने लंबे करियर के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बड़े-बड़े निर्देशकों और कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की है. डेडलाइन के अनुसार, एक यूएस-आधारित समाचार आउटलेटने विबर्ट की मौत की पुष्टि की है. रोनन विबर्ट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो साउथ वेल्स में पले-बड़े थे. एक्टर ने रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स में पढ़ाई करने के बाद अधिकतर जिंदगी लंदन में बिताई थी. हाल के दिनों में वह फ्लोरिडा में रह रहे थे.
इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में आए नजर
रोनन विबर्ट ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करके शोहरत हासिल की थी. उन्होंने माइकल फेसबेंडर के साथ 'द स्नोमैन', टॉम हैंक्स और एम्मा थॉम्पसन के साथ 'मिस्टर बैंक्स', ल्यूक इवांस के साथ 'ड्रैकुला अनटोल्ड', 'शैडो ऑफ द वैम्पायर', पीटर बोगडानोविच द्वारा निर्देशित 'द कैट्स मेव' में दमदार अभिनय किया था. इनके अलावा विबर्ट ऑस्कर विनर फिल्म 'द पियानिस्ट' में भी नजर आए थे.
फिल्मों के अलावा रोनन विबर्ट ने कई हिट टीवी शोज में भी काम किया था. इसमें HBO का शो 'रोम', आईटीवी का 'पोयरोट', शोटाइम के लिए द बोर्गियास दो सीरीज और एमी पुरस्कार विजेता हैटफील्ड्स और केविन कॉस्टनर और बिल पैक्सटन के साथ 'मैककॉय' शामिल हैं. अमेज़न प्राइम पर मिस्टर नोरेल में भी विबर्ट ने अपने काम से दर्शकों को इम्प्रेस किया था.
यह भी पढ़ें- बराक ओबामा ने बताई साल 2022 की अपनी फेवरेट फिल्में...फैन ने मजेदार अंदाज में दिलाई 'RRR' की याद