Cruise Drugs Case: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 2 अक्टूबर को क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी के मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब आर्यन की जिला कोर्ट में लगाई गई ज़मानत की अर्ज़ी खारिज हो गई है. इसका मतलब अभी आर्यन खान को जेल में ही रहना होगा. आर्यन के अलावा उनके साथ गिरफ्तार हुए अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की भी ज़मानत याचिका खारिज हो गई है. 


गुरुवार को मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था. आर्यन के वकील ने कोर्ट से बेल देने की अपील की थी लेकिन कोर्ट ने बेल देने से मना कर दिया था. इस मामले में अब किरण गोसावी और प्रभाकर सैल का बयान सामने आया है, जिसे जांच अधिकारी आशीष रंजन प्रसाद ने 2 अक्टूबर को ग्रीन गेट के प्रस्थान टर्मिनल पर रात 8 बजकर 10 मिनट पर पूरा किया था.


बता दें कि किरण गोसावी वहीं शख्स है जिनकी सेल्फी आर्यन खान के साथ वायरल हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक किरण गोसावी ठाणे का रहने वाला है और उसे वहां खुद NCB के ही एक इंटेलिजेंस अधिकारी ने बुलाया था.


जानिए क्या था पूरा घटनाक्रम 


किरण गोसावी ने रेड वाली रात के बारे में बात करे हुए बताया कि दो मुसाफिर Departure Gate पर आए जो मिली जानकारी के मुताबिक दिख रहे थे. पूछने पर उन्होंने अपना नाम अरबाज मर्चेंट और आर्यन शाहरुख खान बताया. आशीष रंजन प्रसाद ने उन्हें अपना परिचय दिया और कहा कि वे उनकी तलाशी लेना चाहते हैं जिसके लिए वे तैयार हो गए.


तलाशी लेने से पहले आशीष रंजन प्रसाद ने एनडीपीएस कानून की धारा 50 के तहत उनको नोटिस दी और उसके प्रावधानों के बारे के बताया. प्रसाद ने उन्हें ये भी कहा कि अगर वे चाहें तो किसी गाजेटेड अधिकारी या मजिस्ट्रेट के सामने उनकी भी तलाशी ली सकते हैं लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया. ये बात उन्होंने धारा 50 के तहत उन्हें जारी की गयी नोटिस में भी लिखी.


जांच के दौरान आर्यन ने किया ये बड़ा खुलासा 


जांच अधिकारी आशीष रंजन प्रसाद ने उनसे पूछा कि क्या उनके पास कोई नारकोटिक्स ड्रग्स है तो उन्होंने स्वीकार कर लिया और अरबाज मर्चेंट ने बताया कि उसने जूते में चरस छुपाया हुआ है. ज़िप लॉक पाउच में छुपाया गया चरस अरबाज़ ने स्वेच्छा से निकाला और जांच अधिकारी आशीष रंजन प्रसाद के सुपुर्द कर दिया. जिप लॉक पाउच में काला चिपचिपा पदार्थ था. डीडी किट से जांच में उसके चरस होने की पृष्टि हो गयी.


अरबाज मर्चेंट ने कहा कि वो आर्यन शाहरुख खान के साथ चरस लेता है और कॉर्डिलिया क्रूज़ पर पार्टी करने जा रहा था. पूछने पर आर्यन शाहरुख खान ने भी बताया कि वो भी चरस लेता है और पकड़ी गयी चरस का इस्तेमाल क्रूज़ के सफर के दौरान करना था. चरस को डिजिटल वजन नापने वाली मशीन पर तौला गया. उसकी मात्रा 6 ग्राम थी. 


ये भी पढ़ें :-


Cruise Drugs Case: मुंबई में एक प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर के घर NCB ने की छापेमारी, एक और ड्रग्स पेडलर को हिरासत में लिया


Amitabh Bachchan Property Rent: अमिताभ बच्चन ने SBI को किराए पर दी प्रॉपर्टी, किराया जानकर रह जाएंगे हैरान