Film On Patriotism: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में देशभक्ति पर बहुत सी फिल्मों का निर्माण किया गया है. उन फिल्मों में बार्डर, रंग दे बसंती, तिरंगा, द लिजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी फिल्में शामिल हैं. इन सभी फिल्मों में देशभक्ति के अलग अलग रंग देखने को मिले थे. ऐसी फिल्मों की सूची में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म स्वदेश का भी नाम लिया जाता है. स्वदेश ने बहुत ही अलग अंदाज में देशभक्ति को पेश किया. शाहरुख खान स्टारर ये फिल्म साल 2004 में रिलीज़ हुई थी.


कैसी है फिल्म की कहानी


फिल्म की कहानी एक एनआरआई मोहन भार्गव (शाहरुख खान) की है, जो नासा में काम करता है. वो अपनी दाई मां (किशोरी बल्लाल) को अपने साथ अमेरिका ले जाने के लिए भारत आता है, जो कि गीता(गायत्री जोशी) के साथ रहती हैं. मोहन गांव में रहकर ग्रामीण भारत की झलक के साथ उसकी तमाम दिक्कतों को देखकर उसे बदलने की कोशिश करता है. गांव में बिजली की समस्या उसके अंदर छिपे देशप्रेम के जज्बे को जिंदा कर देती है और वो नासा को छोड़कर वापस भारत आ जाता है.


ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म करीब 16.31 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस कर सकी. हालांकि इसे समीक्षकों और दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म का संगीत काफी पसंद किया गया था. इसका संगीत दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने दिया था. फिल्म को दो कैटगरी में नेशनल अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए उदित नारायण और बेस्ट सिनेमाटोग्राफी के लिए महेश आने को सम्मान दिया गया था.


Jawahar Lal Nehru की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका था ये डायरेक्टर, अगले दिन ही तोड़ दिया था दम


Chandan Roy Sanyal Struggle: स्ट्रगल के दिनों में फ्लैट का किराया भरने की फिक्र में रहते थे आश्रम के 'भुप्पा स्वामी', आमिर की इस फिल्म से किया था डेब्यू