नई दिल्ली: कई बार बॉलीवुड की फिल्में हॉलीवुड की फिल्मों जैसी स्टोरी पर आधारित होती हैं. कहा जाता है कि बॉलीवुड अक्सर हॉलीवुड को कॉपी करता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हॉलीवुड ने भी कई बॉलीवुड फिल्मों की कॉपी की है. आज आपको बताएंगे 5 ऐसी हॉलीवुड फिल्मों के बारे में, जो बॉलीवुड से कॉपी की गई हैं.


लीप ईयर 


हॉलीवुड फिल्म लीप ईयर के निर्माताओं ने भले ही यह बात स्वीकार नहीं की, लेकिन उनकी फिल्म बॉलीवुड की 'जब वी मेट' से इंस्पायर्ड है. इन दोनों फिल्मों की कहानी एक जैसी है. दोनों फिल्म की कहानी में एक लड़की घर से भागकर बॉयफ्रेंड से शादी करने जाती है और रास्ते में काफी परेशानियों का सामना करती है. ऐसे में एक दुखी और शांत आदमी उनकी मदद करता है और दोनों में प्यार हो जाता है. 'जब वी मेट' 2007 में रिलीज हुई थी जबकि हॉलीवुड फिल्म 'लीप ईयर' 2010 में आई थी.


ए कॉमन मैन 


नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर और जिम्मी शेरगिल स्टारर फिल्म 'ए वेडनसडे' साल 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन नीरज पांडे ने किया था. फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक आम आदमी आतंकी हमले से आहत होकर उन्हें सबक सिखाने की ठान लेता है. 2013 में हॉलीवुड ने इसी तरह की एक फिल्म रिलीज की थी जिसका नाम 'ए कॉमन मैन' है. इस फिल्म की कहानी भी बिल्कुल बॉलीवुड फिल्म की तरह थी.


डिलीवरी मैन


हॉलीवुड की यह फिल्म आयुष्मान खुराना की 'विकी डोनर' जैसी है. दोनों ही फिल्म के हीरो पैसों के लिए अपना स्पर्म डोनेट करते हैं और वे करीब 100 बच्चों के पिता बन जाते हैं. बॉलीवुड की फिल्म पहले आई थी जबकि हॉलीवुड ने इसी तरह की फिल्म बाद में बना ली. इससे बॉलीवुड की कॉपी ही माना जा सकता है.


फीयर


यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी बॉलीवुड फिल्म 'डर' सन 1993 में रिलीज हुई थी. इसके 3 साल बाद हॉलीवुड ने 'फीयर' नाम की फिल्म बनाई. डर फिल्म में शाहरुख खान ने एक ऐसी प्रेमी का किरदार निभाया था जो हर परिस्थिति में अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था. वही हॉलीवुड फिल्म में भी पूरी कहानी लव ट्रायंगल पर आधारित थी. इन दोनों की कहानी लगभग एक जैसी थी.


जस्ट गो विद इट 


सलमान खान और कैटरीना कैफ पहली बार 2005 में फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' में साथ दिखे थे. उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. इस फिल्म में सुष्मिता सेन ने भी अहम किरदार निभाया था. हॉलीवुड की फिल्म 'जस्ट गो विद इट' इस फिल्म के कुछ साल बाद रिलीज हुई थी और फिल्म की कहानी बॉलीवुड की तरह थी. माना जा सकता है कि यह फिल्म बॉलीवुड से ही इंस्पायर्ड थी.