पिता की मौत के बाद पैसों की तंगी से जूझने लगे थे Kapil Sharma, आज है इतनी दौलत कि...
Kapil Sharma Struggle: कॉमेडी का दूसरा नाम कहे जाने वाले कपिल शर्मा 58 करोड़ रुपये की सलाना कमाई करते हैं. उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त था जब वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. अपनी मेहनत से नाम बनाया.
![पिता की मौत के बाद पैसों की तंगी से जूझने लगे थे Kapil Sharma, आज है इतनी दौलत कि... The Struggle Story of Comedian, Actor Kapil Sharma पिता की मौत के बाद पैसों की तंगी से जूझने लगे थे Kapil Sharma, आज है इतनी दौलत कि...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/0587f010f61913465ad0271019aacdf31656936252_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Comedian Kapil Sharma Struggle: मनोरंजन (Entertainment) की दुनिया में कपिल शर्मा को कॉमेडी के दूसरे नाम के तौर पर जाना जाता है. कपिल शर्मा आज सफलता की ऊंचाइयों पर हैं. इसके साथ उनके पास वो सबकुछ है जिसकी उन्हें जरूरत है, लेकिन इस सफलता से पहले वो एक ऐसा भी वक्त देख चुके हैं जब उनके आर्थिक हालात (Economic Condition) ठीक नहीं थे और वो पैसो के लिए स्ट्रगल कर रहे थे.
कपिल शर्मा का स्ट्रगल
शुरुआत में कपिल शर्मा एक सिंगर बनना चाहते थे, लेकिन उसी बीच उनके पिता का निधन हो गया. वो आर्थिक तंगी की वजह से काफी परेशान रहने लगे थे. इसी के बाद उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3 में भाग लिया और विनर रहे. इसी के बाद से उनकी किस्मत का सितारा चमकने लगा और 2010 से 2013 के बीच कॉमेडी सर्कस में भाग लिया और विजेता बने.
इस जीत के बाद उन्होंने द कपिल शर्मा शो शुरू किया. उनके इस शो ने अपार सफलता हासिल की. पैसों के लिए परेशान रहने वाले कपिल शर्मा को इस शो ने इतना पैसा दिया कि उनकी गिनती 100 सबसे अमीर कलाकारों में होने लगी और फोर्ब्स की सूची में वो 2016 में 11वें और 2017 में 18वें स्थान पर रहे. कपिल शर्मा अब 58 करोड़ रुपये की सालाना कमाई करते हैं.
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) में भी एंट्री की और फिल्म किस किस को प्यार करूं (Kis Kis Ko Pyaar karoo) में अपने शानदार अभिनय से फैंस को अपना दीवाना बना लिया. फिलहाल इन दिनों वो अपने शो में बिजी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)