कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में आई सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' की टीम, 30 साल में बहुत कुछ बदल गया
सुपरहिट फिल्म आशिकी 1990 में रिलीज हुई थी. जिसे रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए इस फिल्म की स्टारकास्ट कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में नजर आई है.
![कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में आई सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' की टीम, 30 साल में बहुत कुछ बदल गया The team of superhit film Aashiqui in Comedy Nights with Kapil कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में आई सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' की टीम, 30 साल में बहुत कुछ बदल गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/03201604/rahul.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः 90 के दशक में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं. फिल्म 'आशिकी' को 23 जुलाई 1990 को बॉक्स आफिस पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने बॉक्स आफिस पर कई रिकॉर्ड भी बनाए थे. अब इस फिल्म की सालगिरह को सेलिब्रेट करते हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें इस फिल्म की स्टारकास्ट को देखा गया. इस मौके पर राहुल रॉय, दीपक तिजोरी और अनु अग्रवाल कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पहुंचे थे. वहीं इस खास मौके पर सभी ने बीते दिनों को याद करते हुए खास लम्हों को दर्शकों के साथ शेयर किया.
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में आए राहुल रॉय ने आशिकी के गाने गाकर दर्शकों का अभिवादन किया. इसके साथ ही राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस दौरान ली गई फोटोज को भी शेयर किया है. शो के दौरान राहुल रॉय और दीपक तिजोरी एक दूसरे से गले मिलते नजर आए. राहुल रॉय ने दीपक तिजोरी को गाल पर राहुल किस करते हुए का भी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है.
View this post on Instagram@kapilsharma show on 9 feb .. 30 years of love is life ❤️❤️ with sis @priyankaroy_pia
बता दें कि 90 के दशक में आशिकी सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म ने बेस्ट म्यूजिक और बेस्ट लिरिक्स के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था. महेश भट्ट के निर्देशन में आशिकी को बनाया गया था. फिल्म के गाने दर्शकों के बीच काफी मशहूर हुए थे. जिसके कारण आशिकी फिल्म के एलबम की रिकॉर्ड 1.5 करोड़ कॉपियां बिक गई थीं.
Akshay Kumar Special: एक फ्लाइट मिस करके कैसे बने 'खिलाड़ी कुमार' सुपरस्टार! 43 की उम्र में 23 की लगने वाली मल्लिका शेरावत फिट रहने के लिए क्या-क्या करती हैं? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)