डूब गई Ram Setu... बॉक्स ऑफिस से बजट का पैसा भी नहीं वसूल पाई अक्षय कुमार की फिल्म
Ram Setu: अक्षय कुमार की 25 अक्टूबर को रिलीज हुई 'राम सेतु' के बॉक्स आफिस कलेक्शन में लगातार गिरावाट देखने को मिल रही है.
![डूब गई Ram Setu... बॉक्स ऑफिस से बजट का पैसा भी नहीं वसूल पाई अक्षय कुमार की फिल्म The Total Box Office Collection of Akshay Kumar Starer Ram setu डूब गई Ram Setu... बॉक्स ऑफिस से बजट का पैसा भी नहीं वसूल पाई अक्षय कुमार की फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/ed1cf08c04560ed1c4f3599daa1a5dc61667307970315462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Setu Box Office Collection: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए ये साल बहुत अच्छा नहीं रहा है. इस साल आई उनकी किसी भी फिल्म (Film) को दर्शकों का वो प्यार नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी. दिवाली के मौके पर उनकी हालिया रिलीज 'राम सेतु' को भी दर्शकों ने नकार दिया है. फिल्मी पर्दे पर उतरने के बाद से लगातार 'राम सेतु' के कलेक्शन में गिरावट आ रही है. आइए जानते हैं इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस (Box Office) के कलेक्श के बारे में.
राम सेतु का बॉक्स आफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार की ये फिल्म दर्शकों के लिए फिल्मी पर्दे पर 25 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज की गई थी. बता दें फिल्म को 150 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार किया गया है. फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ की ओपनिंग की. इसके बाद दूसरे दिन से ही राम सेतु की कमाई में गिरावट आना शुरू हो गई. हालांकि अक्षय कुमार और फिल्ममेकर्स को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि फिल्म की कमाई में इजाफा होगा. पांच दिनों के बाद 'राम सेतु' ने 50 करोड़ का आकड़ा पार कर किया.
सोमवार को 'राम सेतु' ने 2.50 से 3.50 करोड़ तक का कलेक्शन किया, जो कि काफी निराशाजनक रहा. Koimoi.com के मुताबिक फिल्म ने अब तक 60 करोड़ तक का कारोबार कर लिया है. अक्षय कुमार की ये फिल्म अब तक आधे बजट की भी भरपाई नहीं कर पाई है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले दिनों में फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है.
'राम सेतु (Ram Setu)' का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और सत्यदेव कांचराना (Satyadev Kancharana) ने अपने अभिनय का तड़का लगाया है.
Keerthy Suresh ने लगाए Anirudh Ravichander के लाइव कॉन्सर्ट में ठुमके, सामने आया ऐसा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)