The Birthday Of Payal Rohatgi: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) की दिग्गज अदाकारा (Actress) प्रियंका चोपड़ा Priyanka Chopra) के साथ मिस इंडिया कंपटीशन में भाग ले चुकी पायल रोहातगी आज अपना 38वां जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं. पायल फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो काम से ज्यादा अपने विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं. आइए आज पायल के बर्थडे के मौके पर उनसे जुड़े विवादों के बारे में जानते हैं.
केरल बाढ़ पर विवाद
जब साल 2018 में केरल बाढ़ को झेल रहा था तो उस वक्त पायल रोहतगी ने इस बात का दावा कर दिया था कि ये गोहत्या की वजह से भगवान का गुस्सा था. पायल को अपनी इस बात के लिए काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था.
पंडित जवाहर लाल को लेकर विवाद
पायल रोहातगी साल 2019 में चर्चा में उस वक्त आई थी, जब उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को लेकर कमेंट कर दिया था. इस कमेंट को करने के बाद राजस्थान पुलिस ने पायल को गिरफ्तार कर लिया था.
राजा राम मोहन पर हुआ विवाद
एक्ट्रेस की जबान यहीं पर खामोश नहीं हुई. वो भारत के मशहूर समाज सुधारक राजा राम मोहन को अंग्रेजों का चमचा भी बता चुकी हैं, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था. इसके बाद राजा राम मोहन राय संग्रहालय के सचिव ने कहा था कि शायद पायल को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
इन विवादों के साथ पायल रोहातगी (Payal Rohatgi) शिवाजी, जायरा वसीम समेत कई और विवादों के चलते सुर्खियों को अपने नाम कर चुकी हैं. आपको बता दें कि पायल रोहातगी ने बहुत ही कम फिल्मों में में काम किया है. वो बिग बॉस 2 (Big Boss 2) की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं जहां उनकी और संभावना सेठ के बीच हुई लड़ाई ने काफी शोहरत बटोरी थी.