'खाने को खाना नहीं होता था...फुटपाथ पर सोता था', संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुए Mithun Chakraborty
Mithun Chakraborty : मिथुन चक्रवर्ती के पास आज जिंदगी की सारी सुख सुविधाएं हैं हालांकि वो अपने लाइफ में एक बहुत ही बुरे वक्त का भी सामना कर चुके हैं.
Mithun Chakraborty Share Memory: अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) से धाक जमाने वाले मिथुन चक्रवर्ती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के बहुत ही बेहतरीन एक्टर (Actor) हैं. मिथुन चक्रवर्ती आज बहुत ही लग्जरी लाइफ जीते हैं और उनके पास आज किसी चीज की कोई कमी नहीं हैं. हालांकि फिल्मी दुनिया के इस दिग्गज अभिनेता ने अपनी लाइफ में एक बहुत ही बुरे दौर को भी देखा है. जिंदगी के उस खराब वक्त के बारे में खुद मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में एक म्यूजिक शो में खुलासा किया है. आइए जानते हैं मिथुन के उस टाइम के बारे में.
मिथुन चक्रवर्ती का खुलासा
मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में सारेगामा लिटिल चैंप में बतौर मेहमान शामिल हुए. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस शो में उन्होंने अपनी लाइफ के बुरे टाइम का जिक्र करते हुए कहा कि 'फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष के दिनों में अक्सर मेरे पास खाने की कमी हुआ करती थी. मुझे सोचना पड़ता था कि अगले वक्त के खाने का इंतजाम कहां से होगा. इसके साथ कोई ठिकाना भी नहीं था तो मैं काफी दिनों तक फुटपाथ पर सोया हूं और कभी-कभी तो खाली पेट ही सोना पड़ता था. अपनी हालत देखकर मुझे रोना तक आ जाता था. इसके अलावा मेरे रंग और स्किन की वजह से मुझे सालों तक अपमान का घूट भी पीना पड़ा.' इसके बाद जब मिथुन को फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलने लगा तो उनकी लाइफ पटरी पर आ गई और आज उनका नाम बॉलीवुड के सबसे कामयाब सितारों की लिस्ट में शामिल है.
आपको बता दें मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) इस साल रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)' में अपना जलवा दिखा चुके हैं. इसके साथ वो आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'बाप (Baap)' को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ जैकी श्राफ (Jackie Shroff), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सनी देओल (Sunny Deol) भी जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.