Kishore Kumar Death Anniversary: अपनी रसीली आवाज से लाखो दिलों पर राज करने वाले किशोर कुमार को दुनिया से गये तीन दशक से भी ज्यादा हो चुके है. 13 अक्टूबर साल 1987 में इस शानदार गायक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. किशोर कुमार अपने शानदार करियर (Career) में अपने वक्त के हर बड़े अभिनेता (Actor) की आवाज बन चुके है. किशोर कुमार गायिकी के साथ एक्टिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, गीत लेखन और निर्माता-निर्देशक के रूप में भी काम कर चुके है. हालांकी उनका शुमार फिल्मी इंडस्ट्री (Film Industry) के बहुत ही दिग्गज गायकों (Singers) में किया जाता है. किशोर कुमार का बचपन से एक ख्वाब था. आइए जानते है उनके इस सपने के बारे में.


किशोर कुमार का ख्वाब


किशोर कुमार दिग्गज फिल्म अभिनेता अशोक कुमार के छोटे भाई थे. किशोर कुमार का जन्म काफी अमीर परिवार में 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश राज्य के खांडवा में हुआ था. किशोर कुमार का बचपन से बस एक ही ख्वाब था कि वो अपने बड़े भाई और शानदार अभिनेता अशोक कुमार से ज्यादा रुपये कमाए. किशोर ने अपने इस ख्वाब को पूरा भी किया. सत्तर से अस्सी के दशक में उनका शुमार सबसे ज्यादा मंहगे गायकों में किया जाता था. इसके साथ उनकी गिनती बहुत ही अमीर कलाकारों में की जाती थी.


यह भी पढ़ें: रावण के किरदार से पहले इन पात्रों पर भी हो चुका है बवाल, जानें किस-किस के नाम हैं शामिल


मरने का हो गया था आभास


किशोर कुमार (Kishore Kumar) चीजों को बहुत अच्छी तरह से समझ लेते है. ऐसा कहा जाता है कि किशोर कुमार को अपनी मौत का आभास पहले से ही हो गया था. इस बात का खुलासा खुद किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार (Amit Kumar) कर चुके है. अमित ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि दिल के दौरे से जुड़ी हुई समस्या तो पहले से ही थी, उस दिन भी उन्होंने अपनी बीमारी को लेकर मजाक करते हुए कहा कि यदि तुम लोगों ने डॉक्टर को बुलाया तो सच में दिल का दौरा पड़ जाएगा, और उसी दिन दिल (Heart attack) का दौरा पड़ने से इस दिग्गज गायक ने इस दुनिया से विदाई ले ली.


यह भी पढ़ें: KBC की विनर रह चुकी हैं Nazia Naseem, जानिए अब किस किस हाल जी रहीं है जिंदगी?