Happy Birthday Anu Malik: आखिर क्यों अनु मलिक नहीं बनना चाहते थे म्यूजिक डायरेक्टर, जानिए वजह
Anu Malik Birthday: फिल्मी दुनिया के बहुत शानदार संगीतकार माने जाने वाले अनु मलिका आज अपने 62वें बर्थडे को सेलिब्रेट कर रहे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर अनु मलिक को खूब फेम मिला है.
The Birthday Of Anu Malik: 'बाजीगर (Baazigar)', 'फिजा (Refugee)' और 'मैं हूं ना (Main Hoon Na)' जैसी फिल्मों (Films) को अपने बेहतरीन संगीत से सजाने वाले अनु मलिक फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बहुत ही दिग्गज संगीतकार (Music Director) हैं. अनु मलिक ने म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में अपार सफलता को हासिल किया. हालांकि ये बात अनु मलिक के बहुत कम फैंस को ही पता होगी कि शुरुआत में वो कुछ और बनना चाहते थे. आइए आज अनु मलिक के 62वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि आखिर अनु मलिक क्या बनना चाहते थे.
क्या बनना चाहते थे अनु मलिक?
भले ही आज अनु मलिक एक म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर पहचाने जाते हों, लेकिन वो संगीतकार की जगह एक पुलिस ऑफिसर के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहते थे. अनु मलिक इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में कर चुके हैं कि वो उन्होंने सिविल सेवा एग्जाम की भी तैयारी की थी और वो एक पुलिस ऑफिसर ही बनना चाहते थे. हालांकि उनकी किस्तम को तो उन्हें एक म्यूजिक निर्देशक ही बनाना था. शायद इसी वजह से अनु मलिक को एक दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता है.
अनु मलिक (Anu Malik) ने बॉलीवुड (Bollywood) में साल 1977 में आई 'हंटरवाली77' से अपने संगीत करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के बाद अनु मलिक ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने कई और शानदार फिल्मों में अपने बेहतरीन संगीत का जादू बिखेरा. अनु मलिक को दो बार फिल्मफेयर के बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके साथ साल 2001 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी (Refugee)' के बेहतरीन म्यूजिक के लिए वो नेशनल अवॉर्ड जीतने में भी सफल रहे. अब अनु मलिक बहुत ही कम फिल्मों में म्यूजिक देते हैं. हालांकि, वो जज की भूमिका में संगीत से जुड़े हुए शो में नजर आते रहते हैं.
क्या सच में अश्लील फिल्में बनाते थे राज कुंद्रा? शिल्पा शेट्टी के पति ने पहली बार दिया जवाब