The Vaccine War Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर Vivek Agnihotri की फिल्म The Vaccine War का पहले दिन ही बुरा हाल, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन
The Vaccine War Box Office: विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की ओपनिंग बेहद सुस्त रही और पहले ही दिन ये बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई.
The Vaccine War Box Office Collection Day 1: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं अब जब ये फिल्म थिएटर्स में पहुंच चुकी है तो लोग इसके पहले दिन की कमाई के बारे में जानने के लिए भी बेहद एक्साइटेड हैं. चलिए जानते हैं ‘द वैक्सीन वॉर’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘द वैक्सीन वॉर’ ने पहले दिन कितनी कमाई की?
‘द वैक्सीन वॉर’ में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन और सप्तमी गौड़ा सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था. ये फिल्म कोरोना महामारी के दौरान देश के हालातों और वैक्सीन बनने की कहानी पर बेस्ड है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द वैक्सीन वॉर’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन महज 1.30 रुपयों का कारोबार किया है.
‘द वैक्सीन वॉर’ की कमाई पर ‘फुकरे 3’ के क्लैश का पड़ा असर
बता दें कि ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ ही सिनेमाघरों में ‘फुकरे 3’ भी रिलीज हुई है. दोनों ही अलग जॉनर की फिल्में हैं वेकिन ऑडियंस के बंट जाने से फिल्मों की कमाई पर असर पड़ा है. हालांकि उम्मीद है कि ‘द वैक्सीन वॉर’ की कमाई में वीकेंड पर इजाफा होगा.
कम बजट में बनी ‘द वैक्सीन वॉर’ देश में एक हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई है. ये फिल्म हिंदी, इंग्लिश, बंगला, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, गुजराती और मराठी में रिलीज हुई है. इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है और पल्लवी जोशी ने इसे प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें-