The Vaccine War OTT Release: थिएटर के बाद अब OTT पर रिलीज होगी The Vaccine War, इस प्लेटफॉर्म ने भारी रकम देकर खरीदे राइट्स?
The Vaccine War: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वार' कुछ महीने पहले ही थिएटर में रिलीज हुई थी. वहीं, अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. खबरों के मुताबिक फिल्म के राइट्स भी बिक गए हैं.
![The Vaccine War OTT Release: थिएटर के बाद अब OTT पर रिलीज होगी The Vaccine War, इस प्लेटफॉर्म ने भारी रकम देकर खरीदे राइट्स? The Vaccine War OTT Release vivek agnihotri film release on disney plus hotstar nana patekar pallavi joshi The Vaccine War OTT Release: थिएटर के बाद अब OTT पर रिलीज होगी The Vaccine War, इस प्लेटफॉर्म ने भारी रकम देकर खरीदे राइट्स?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/23/97ff8b96bda2d675ea24e18a04d2533d1700732502830646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Vaccine War OTT Release: फेमस फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर हाल ही में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी नजर आए थे. फिल्म वैक्सीन बनाने वाले सांइटिस्ट पर बेस्ड थी. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब फिल्म ओटीटी पर आने वाली है.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'द वैक्सीन वॉर'
द वैक्सीन वॉर सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. खबर के मुताबिक फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर भी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिज्नी प्लस हॉटस्टार को फिल्म के लिए भारी भरकम रकम के साथ ओटीटी राइट्स मिल सकते हैं.
फिल्म ओटीटी पर कब होगी रिलीज?
लीडिंग डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म, डिज़्नी+हॉटस्टार को द वैक्सीन वॉर के राइट्स मिल सकते हैं. हालांकि अभी तक अमाउंट का खुलासा नहीं किया गया है बस कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, फिल्म कबतक ओटीटी पर रिलीज होगी इसकी भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
दुनियाभर में की गई फिल्म की तारीफ
अब जिन लोगों ने सिनेमाघरों में ये फिल्म नहीं देखी है वे इसे घर बैठे ओटीटी पर देख इसका लुफ्त उठा सकते हैं. बता दें कि, भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं कि हो लेकिन फिल्म की कहानी और कलाकरों की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीता था. फिल्म को लेकर दुनियाभर में इसकी तारीफ की गई थी. फिल्म में कोविड महामारी के दौरान जिस तरह साइंटिस्ट ने वैक्सीन को बनाने में अपनी जी तोड़ मेहनत की थी उसे दिखाया गया है.
फिल्म को पल्लवी जोशी ने निर्मित और विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. द वैक्सीन वॉर तो नहीं लेकिन इससे पहले विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में एंट्री लेंगी अनुपमा की बहू किंजल, सीरियल से ले चुकी हैं विदाई!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)