The Vaccine War: 'वो तो डायरेक्टर्स को मारता है', फिल्म में नाना पाटेकर की कास्टिंग को लेकर विवेक अग्निहोत्री को मिली थी ये वॉर्निंग
The Vaccine War: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर थिएटर्स में लगी है. फिल्म में नाना पाटेकर लीड रोल में हैं. अब नाना पाटेकर ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए 80 परसेंट डिस्काउंट दिया.
The Vaccine War: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर इन दिनों थिएटर्स में लगी है. फिल्म ने अब तक 8 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म में नाना पाटेकर लीड रोल में हैं. नाना पाटेकर ने फिल्म के लिए ली गई फीस को लेकर बात की है. साथ ही उन्होंने बताया कि विवेक अग्निहोत्री ने को कई लोगों ने मेरे साथ काम न करने को लेकर वॉर्निंग दी थी.
नाना ने फिल्म के लिए ली कितनी फीस?
नाना पाटेकर ने फिल्म द वैक्सीन वॉर से हिंदी फिल्म्स में कमबैक किया. इस बारे में आजतक से बात करते हुए नाना ने कहा, 'जब विवेक इस फिल्म के साथ मेरे गांव आए थे तो उन्होंने मुझसे फीस को लेकर बात की. जब मैंने अपनी फीस बताई तो उन्होंने कहा कि वो इतना पे नहीं कर सकते हैं. उन्होंने मुझे बताया कि वो कितना पे कर सकते हैं और मैं उस पर राजी हो गया. मैंने इस फिल्म के लिए 80 परसेंट डिसकाउंट दिया. इरफान, ऋषि और ओम पुरी की डेथ के बाद एक स्पेस खाली है. तो लोगों को ये पसंद आता है कि सिरफिरा है पर इसे ले लेते हैं. बहुत लोगों ने विवेक को वॉर्न किया था कि अगर नाना इस फिल्म में होंगे तो ये पूरी नहीं हो पाएगी.'
इसी इंटरव्यू में विवेक ने कहा, 'मुझे सबने बोला पागल हो गया है क्या? कहां जा रहे हो? वो तो डायरेक्टर्स को मारता है. बहुत से बड़े डायरेक्टर्स ने ये झेला है. लेकिन हमने एक ऐसे एक्टर्स की लिस्ट बनाई जो अपनी एक्टिंग के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करते और हम नाना पाटेकर पर जाकर रुके. सभी ने मुझे रोका किया उनके पास मत जाओ क्योंकि वो पागल है, जो बहुत इंटरफेयर करता है और खुद से डायरेक्ट करने लगता है. लेकिन मुझे उन पर विश्वास था.'