(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RRR: एसएस राजामौली की फिल्म के मुरीद हुए 'द वैंपायर डायरीज' के जोसेफ मॉर्गन, तारीफों के बांधे पुल
SS Rajamouli RRR: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर धमाल मचा रही है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है.
Joseph Morgan Praises RRR: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) ने सिनेमाघरों पर धमाल मचाया था. इस बड़े बजट की फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इसकी कहानी से लेकर एक्टर्स की एक्टिंग तक हर किसी ने इसकी तारीफ की है. राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड सेलेब्स भी इस फिल्म के फैन बन गए हैं. द वैंपायर डायरीज के एक्टर जोसेफ मॉर्गन और उनकी पत्नी पर्सिया व्हाइट ने फिल्म की तारीफ के पुल बांध दिए हैं. उन्होंने फिल्म देखने के बाद कई ट्वीट किए हैं.
जोसेफ ने ट्वीट किया- शूटिंग से थोड़ा सा टाइम मिला और मैंने पर्सिया व्हाइट के साथ दो शानजार फिल्में देखीं. आरआरआर और एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वंस. दोनों शानदार फिल्में हैं. हम हंसे, रोए. शानदार सिनेमा.
आरआरआर को बताया मास्टरपीस
जोसेफ को एक फैन ने रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा- आरआरआर देखने के लिए शुक्रिया. फैन को जोसेफ ने रिप्लाई किया- उन्होंने लिखा- शुरुआत से आखिरी तक ये मास्टरपीस है. मैं इसके बारे में अभी तक सोच रहा हूं.
It was an absolute masterpiece, from start to finish. I’ve been thinking about it ever since. https://t.co/1WfBAlJuuF
— Joseph Morgan (@JosephMorgan) June 28, 2022
आरआरआर मूवीज ने कहा शुक्रिया
ट्विटर पर आरआरआर मूवीज के ऑफिशियल हैंडिल ने भी जोसेफ को शुक्रिया कहा है. उन्होंने ट्वीट किया- हमारी आरआरआर को इतना प्यार देने के लिए और इसके बार में अच्छे शब्द कहने के लिए शुक्रिया.
Klaus… 🤩🤩
— RRR Movie (@RRRMovie) June 28, 2022
Thank you so much for loving RRR & Spreading the word ❤️ https://t.co/Bp0ITp1WmR
बता दें ये पहली बार नहीं है किसि हॉलीवुड स्टार ने आरआरआर की तारीफ की है. इससे पहले कॉमिक बुक राइटर जैक्सन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी तारीफ की थी.
आरआरआर की बात करें तो ये 1920 में भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी है. ये फिल्म अब तक दुनियाभर में 1100 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.आरआरआर को द हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने मिडसीजन अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट भी किया है.
ये भी पढ़ें: Lata Mangeshkar Singing: जब 20 साल की लता की आवाज़ सुनकर चौंक गई थीं जद्दनबाई, कह दी थी ये बात!