नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने कहा है कि म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा नरसंहार के समान है और दुनिया को इसे रोकने के लिए मिलकर काम करना होगा.
शबाना ने कल शाम एक किताब लॉन्च समारोह में कहा कि जाने माने वैश्विक नागरिकों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों को पत्र लिखकर उनका ध्यान इस समस्या की ओर खींचा है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक लंबा पत्र लिखा है, जिस पर मैंने और अन्य कई कलाकारों ने दस्तखत किए हैं. इतने मुश्किल वक्त में विश्वास पैदा करने की जरूरत है.’’
शबाना आज़मी ने कहा, रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा नरसंहार के समान
एजेंसी
Updated at:
21 Sep 2017 08:13 PM (IST)
शबाना ने कल शाम एक किताब लॉन्च समारोह में कहा कि जाने माने वैश्विक नागरिकों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों को पत्र लिखकर उनका ध्यान इस समस्या की ओर खींचा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -