इंतजार की घड़ियां खत्म, इस तारीख को रिलीज होगी विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी'
विद्या इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम से इसका ऐलान किया, जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज दिनांक से जुड़ी गणित की तमाम पहेलियां से दर्शकों का रूबरू कराया और कहा कि इन्हें सुलझाकर वे खुद से पता लगाए कि फिल्म किस दिन रिलीज हो रही है.
अभिनेत्री विद्या बालन अपनी नई फिल्म 'शकुंतला देवी' के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने गुरुवार को अपनी आने वाली फिल्म 'शकुंतला देवी' की रिलीज डेट की घोषणा एक अनोखे और मजेदार अंदाज में की. फिल्म की कहानी दिवंगत महान गणितज्ञ शकुंतला देवी पर आधारित है. विद्या इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम से इसका ऐलान किया, जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज दिनांक से जुड़ी गणित की तमाम पहेलियां से दर्शकों का रूबरू कराया और कहा कि इन्हें सुलझाकर वे खुद से पता लगाए कि फिल्म किस दिन रिलीज हो रही है.
विद्या ने कहा, "क्या हुआ? कैल्कुलेशन नहीं कर पा रहे? क्या लगा, शकुंतला देवी हूं, ऐसे ही बता दूंगी? चलो, एक बार और कोशिश करते हैं."
आखिरकार तमाम पहेलियों का जवाब यह निकला कि फिल्म अगले साल 8 मई को रिलीज हो रही है, तो विद्या ने अपनी आने वाली इस फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा मजेदार अंदाज में की.
बीते दिनों इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. इसमें विद्या बालन को शंकुतला देवी की लुक में देखा जा सकता था. इसकी लुक में विद्या बालन छोटे बालों में नजर आ रही थीं. होठों पर मुस्कान लिए, माथे पर लाल बिंदी लगाए विद्या इसमें खूबसूरत लग रही नजर आईं. वर्ल्ड मैथामैटिक्स डे पर इस टीजर को खासरतौर पर रिलीज किया गया था.
गणित विषय में महारत हासिल करने वाली शकुंतला देवी को ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से भी जाना जाता है. इस टीजर को रिलीज करते हुए विद्या ने लिखा, उन्होंने दुनिया में नंबर्स को देखने के तरीके को बदल दिया था. इस गणितज्ञ की सफलता का जश्न मनाते हुए.
बीते दिनों इसका फर्स्ट लुक भी जारी किया गया था. उस दौरान विद्या ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "हर दिन के साथ उत्साह बढ़ रहा है. फिल्म के जरिए गणित विषय की प्रतिभाशाली शकुंतला देवी के बारे में जानने का समय है."
बता दें कि अनु मेनन के निर्देशन में विक्रम मल्होत्रा के अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म 2020 की गर्मियों में रिलीज होने वाली है.
कौन हैं शकुंतला देवी
शकुंतला की प्रतिभा का पता पहली बार पांच साल की उम्र में चला, जब उन्होंने 18 साल के छात्रों की गणित की समस्या को हल करके दिखाया था. हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने कभी कोई औपचारिक शिक्षा ग्रहण नहीं की थी. उन्होंने अपनी प्रतिभा के कारण 1982 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.
गणित के प्रति उनके प्रेम के अलावा वह एक ज्योतिषी, रसोई से संबंधित किताब की लेखक और एक उपन्यासकार भी थीं. शकुंतला के जीवन पर आधारित फिल्म की कहानी मेनन के साथ ही नयनिका महतानी द्वारा लिखी गई है, जबकि फिल्म के संवाद इशिता मोइत्रा ने लिखे हैं.
यहां पढ़ें
एशिया की सेक्सी महिलाओं की सूची में पहले स्थान पर आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण को मिला दूसरा स्थान
बॉलीवुड में एंट्री करेंगी शालिनी पांडे, 'जयेश भाई जोरदार' में रणवीर सिंह की होंगी हीरोइन